Skip to main content

बीकानेर: गजनेर थानाधिकारी लाइन हाजिर, चोरियों पर अंकुश नहीं लगा पाने से एसपी कावेन्द्रसिंह खफा

RNE Bikaner.

बीकानेर में पुलिस को लेकर एक बड़ी खबर आई है। यहां एसपी कावेन्द्रसिंह सागर ने गजनेर थानाधिकारी राकेश स्वामी को थाने से हटाकर लाइन हाजिर कर दिया है।

बताया जाता है कि गजनेर में अपराधों पर त्वरित कार्रवाई नहीं होने से खफा होकर एसपी ने यह आदेश जारी किया है।

दरअसल गजनेर में लगातार चोरियां बढ़ रही है। हालात यह है कि दुकानों में घुसकर चोर दिन-दहाड़े नगद-सामान पर हाथ साफ कर रहे हैं।

इसके अलावा एक्टिव पुलिसिंग में कमी आने की बात भी कही जा रही है। इसी को देखते हुए सोमवार शाम को एसपी ने आदेश जारी कर थानाधिकारी राकेश स्वामी को लाइन हाजिर किया।

आज ही पकड़े गये चोर, फुटेज भी आया सामने:

हालांकि सोमवार को गजनेर में एक चोरी की वारदात का खुलासा कर चोर को पकड़ने में कामयाबी हासिल की गई। इसमें गजनेर पुलिस ने कस्बे में हुई दिनदहाड़े चोरी का खुलासा कर 24 वर्षीय युवक अमजद खान को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी का माल भी बरामद किया है।

घटना यह है :

दरअसल गजनेर की एक दुकान में नकदी और सामान की चोरी की गई थी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए बीकानेर के अंबेडकर कॉलोनी निवासी अमजद खान को गिरफ्तार किया। गजनेर थाना प्रभारी राकेश स्वामी, एएसआई भगवानाराम, कांस्टेबल रामकुमार और खेराजराम की टीम ने यह सफलता हासिल की।

पुलिस को शक है कि अमजद खान अन्य चोरियों में भी शामिल हो सकता है। वर्तमान में उससे पूछताछ जारी है, जिससे बीकानेर के शहरी क्षेत्र की अन्य चोरियों का भी खुलासा होने की उम्मीद है।