Skip to main content

बीकानेर ने अजमेर को 170 रनों का टारगेट देकर 87 पर किया ऑल आउट

RNE Bikaner.

स्टेट एडवोकेट T20 क्रिकेट चैलेंज कप 2024 का आयोजन जोधपुर के स्पार्टन क्रिकेट ग्राउंड पर किया गया। 28 सितंबर को हुए मुकाबले में बीकानेर की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।

बीकानेर के बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 170 रन बनाए। गिरीराज व्यास (17) और धीरज चायल (32) के बीच दूसरे विकेट के लिए अहम साझेदारी हुई। निखिल भारद्वाज ने नाबाद अर्धशतक (50*) और गणेश आचार्य ने 29* रन बनाकर टीम को मजबूत स्कोर दिया।

अजमेर की टीम 83 रनों पर सिमट गई, जिसमें यश रावत ने 17 और पवन कुमार ने 29 रन बनाए। बीकानेर की गेंदबाजी में गिरीराज व्यास और विकास आचार्य ने 3-3 विकेट लिए, जबकि विनीत व्यास ने 2 और वेंकट व्यास ने 1 विकेट लिया।

इस मैच का लुत्फ उठाने के लिए बार कौंसिल ऑफ राजस्थान के पूर्व चेयरमैन कुलदीप शर्मा, बार एसोसिएशन बीकानेर के अध्यक्ष रघुवीर सिंह, उपाध्यक्ष प्रहलाद जाखड़ सहित कई अधिवक्ता मैदान में उपस्थित थे।

रघुवीर सिंह ने आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि राजस्थान हाईकोर्ट एडवोकेट्स एसोसिएशन की टीम ने शानदार तरीके से इस प्रतियोगिता का आयोजन किया है।