BIKANER : एडवोकेट अशोक प्रजापत की अध्यक्षता में श्याम बाल संकीर्तन मंडल समिति की बैठक का हुआ समापन
RNE, BIKANER .
बीकानेर श्री श्याम बाल संकीर्तन मंडल समिति सार्वजनिक प्रन्यास बीकानेर की बैठक एडवोकेट अशोक प्रजापत की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक में नव निर्वाचित सदस्यों का अभिनंदन किया गया।
इस अवसर पर अपने उद्बोधन में संस्थान के संरक्षक अखिलेश प्रताप सिंह ने कहा कि श्याम बाबा की महिमा अपरंपार है, सनातनियों की बाबा पर बड़ी आस्था है, उनके विश्वास पर प्रन्यासियों को खरा उतरना होगा। मन्दिर की व्यवस्थाओं को चुस्त दुरस्त रखने के साथ विश्वास को बनाए रखने की आवश्यक्ता है।
संस्थान के महासचिव सुरेशचंद्र भसीन ने बताया कि आज की सभा मे प्रन्यास के प्रन्यासि श्री दिलीप पुरी, अशोक प्रजापत, सिद्धार्थ ओसवाल, सुरेश चावला नर्सिंग सेवक, अविनाश भार्गव का सम्मान किया गया। संस्थान के महासचिव सुरेश चंद्र भसीन ने श्याम बाबा मंदिर के विकास के लिए विस्तृत कार्य योजना का विवरण प्रदान किया।
इस अवसर पर सभा बैठक में विशेष आमंत्रित सदस्यों के रूप में अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे, इनमें प्रन्यासि के संरक्षक श्री अखिलेश प्रताप सिंह, संजय गुप्ता, अनिल शुक्ला, विकास गर्ग अरुण जैन, अभय परीक, कौशल शर्मा आदि उपस्थित रहे।
सभा बैठक में अधिवक्ता अशोक प्रजापत ने देवस्थान विभाग द्वारा प्रदत विभिन्न निर्णय की जानकारी प्रदान की। प्रन्यासि श्री दिलीप पूरी ने विचार प्रकट करते हुए सभी उपस्थित सदस्यों का आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।