BIKANER : हस्तशिल्प कारीगरों को राज्य व भारत सरकार से मिलेगा पूर्ण सहयोग
RNE, BIKANER .
एमएसएमई मंत्रालय, भारत सरकार ओर जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र बीकानेर, राजस्थान सरकार के सहयोग से प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना पर स्वर्णकारों के लिए विशेष एकदिवसीय सेमिनार का आयोजन सोमवार को होटल राजमहल में किया गया।
जिसमें जयपुर से पधारे एमएसएमई के सहायक निदेशक तरुण भटनागर ने योजना की जानकारी देते हुए बताया कि 17 सितंबर 2023 को प्रधानमंत्री द्वारा पीएम विश्वकर्मा योजना प्रारंभ की गई जिसका उद्देश्य परंपरागत कार्य करने वाले हस्तशिल्प कारीगरों को प्रारंभ से अंत तक सहायता प्रदान करने के लिए शुरू की गई थी।
जिला उद्योग केन्द्र, बीकानेर की महाप्रबंधक श्रीमति मंजू नैन गोदारा ने पीएम विश्वकर्मा योजना की पूरी जानकारी देते हुए बताया कि हस्तशिल्प कारीगरों के लिए राज्य सरकार ओर भारत सरकार पूर्ण सहयोग करेगी। नाबार्ड के रमेश तांबिया ने योजना से अवगत कराया एवं कार्यक्रम में जीजेईपीसी के अजय पुरोहित ने ज्वैलरी व्यवसाय में एक्सपोर्ट की संभावनाओं की जानकारी दी एवं आईआईजेएस से अनीस कपिल ने ज्वैलरी बनाने से लेकर मार्केटिंग तक की जानकारी स्वर्णकारों को दी।
नेशनल स्टीरिंग कमेटी के नामित सदस्य भंवरलाल जांगिड़ एवं नरेश नायक ने पीएम विश्वकर्मा योजना की जानकारी दी। लघु उद्योग भारती के सुभाष मित्तल एवं अध्यक्ष हर्ष कंसल ने योजना के बारे में बताया ओर अधिक से अधिक लाभ लेने की अपील स्वर्णकारों से की।कार्यक्रम में लघु उद्योग भारती के सुभाष मित्तल एवं बीकानेर कुन्दन मीना हस्तशिल्प विकास संघ के राजगोपाल सोनी,राकेश सोनी अमित सोनी लोकेश हेमकार, मुकेश सोनी,सुनील सोनी का सहयोग रहा।