Skip to main content

Bikaner : भारी वर्षा के कारण गिर गया था हरि किशन का मकान, व्यास ने किया था सहायता का वादा

RNE Bikaner.

भारी बारिश से मकान गिरने से दुखी एक शख्स को बीकानेर (पश्चिम) विधायक जेठानंद व्यास ने मदद का वादा किया था। आज वह वादा निभाया और अपनी तनख्वाह में से पीड़ित हरिकिशन माली को पचास हजार रुपए का चेक सौंपा।

दरअसल मानसून के दौरान आई भारी बारिश के कारण हरिकिशन का गंगाशहर के वार्ड चार स्थित मकान गिर गया था। तब विधायक ने देर रात तक वहां रहकर पानी की निकासी करवाई थी। इस दौरान विधायक ने हरि किशन को अपनी तनख्वाह में से पचास हजार रुपए देने का वादा किया था। जिसे निभाते हुए उन्होंने यह चेक सौंपा। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार को मकान गिरने से संबंधित रिपोर्ट भिजवाई गई है। सरकार से भी आपदा प्रबंधन के नॉर्म्स के अनुसार राशि स्वीकृत करवाई जाएगी। जयपुर के आगामी दौरे के दौरान इस बारे में चर्चा करने की बात कही।

कचहरी परिसर में शेड और चौकी के लिए दस लाख :

विधायक जेठानंद व्यास ने पुराने कचहरी परिसर में बीएसएनल ऑफिस के सामने की ओर अधिवक्ताओं के बैठने और लिटिगेट्स के लिए नवनिर्मित शेड के नीचे पक्की चौकी बनाने तथा इसके पीछे की ओर शेड और पक्की चौकी बनाने के लिए विधायक निधि से 10 लाख रुपए की अभिशंसा की है।