Movie prime

जस्सूसरगेट का मामला: डीजे चलाने वाला रात को घर पहुंचा, सुबह लटका मिला

 
आरएनई, बीकानेर। बीकानेर में आत्महत्याओं का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा। लगभग हर दिन एक आत्महत्या का मामला सामने आ रहा है। बुधवार को भी सुबह 18वर्ष के युवक की फांसी लगने से मौत की जानकारी सामने आई है। शव को पीबीएम हाॅस्पिटल ले जाया गया है जहां अब पोस्टमार्टम होगा। जस्सूसरगेट का मामला: डीजे चलाने वाला रात को घर पहुंचा, सुबह लटका मिला नयाशहर पुलिस थाने के कार्यवाहक थाना प्रभारी रामभरोसी मीणा के मुताबिक जस्सूसरगेट के स्वामी मोहल्ला में रहने वाले 18 वर्षीय मनीष पुत्र दीनदयाल स्वामी की फंदे से लटकने पर मौत का मामला रिपोर्ट हुआ है। जस्सूसरगेट का मामला: डीजे चलाने वाला रात को घर पहुंचा, सुबह लटका मिलामृतक के चाचा कैलाश नारायण की ओर से दी गई रिपोर्ट में बताया गया है कि मनीष रात को घर आया और कमरे में सो गया। सुबह जगाने गए तो फंदे पर झूलता दिखा। पुलिस को सूचना दी। पीबीएम ले गए जहां डाॅक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया। जस्सूसरगेट का मामला: डीजे चलाने वाला रात को घर पहुंचा, सुबह लटका मिला पुलिस अधिकारी मीणा के मुताबिक मृतक डीजे का काम करता था। रात को लगभग 12 बजे घर आया। इसके बाद सुबह संभाला तो मृत मिला। अभी कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। मौत के कारणों का खुलासा भी जांच में होगा। जस्सूसरगेट का मामला: डीजे चलाने वाला रात को घर पहुंचा, सुबह लटका मिला जस्सूसरगेट का मामला: डीजे चलाने वाला रात को घर पहुंचा, सुबह लटका मिला