Skip to main content

बीकानेर में केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम का स्वागत, राज्य के कानून मंत्री जोगाराम पटेल बोले, हाईकोर्ट का विखंडन स्वीकार्य नहीं

    • पटेल ने कहा, सीजेआई डा.चंद्रचूड़ ने बीकानेर में हाईकोर्ट बैंच की घोषणा नहीं की

RNE, BIKANER .

बीकानेर में हाईकोर्ट की वर्चुअल बैंच खुलेगी या वीसी से पेशी की सुविधा मिलेगी इस पर हालांकि पुख्ता योजना सामने नहीं आई है लेकिन सीजेआई डी.वाई चंद्रचूड़ के बीकनेर में एक बयान के बाद यहां हाई कोर्ट बैंच खुलने जैसी खुशियां मनाई जा रही हैं। केन्द्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल की मौजूदगी में दिये इस बयान के साथ ही हाईकोर्ट बैंच या वर्चुअल बैंच के लिए मेघवाल के प्रयासों की सराहना करते हुए अधिवक्ताओं ने मंगलवार को बीकानेर में उनका स्वागत भी किया है।


दूसरी ओर जोधपुर के अधिवक्ता बीकानेर सहित कहीं भी हाईकोर्ट बैंच खोलने के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं। इस बीच मंगलवार को राज्य के कानून एवं विधि मंत्री जोगाराम पटेल ने मीडिया से बातचीत में कहा है कि जिस कार्यकम का जिक्र किया जा रहा है वहां सीजेआई ने वर्चुअल बैंच खोलने की घोषणा नहीं की थी। इतना ही नहीं पटेल ने यहां तक कहा है कि वकील होने के नाते मैं कृत संकल्प रखता हूं कि हाईकोर्ट का कोई खंडन नहीं होना चाहिए।

बीकानेर मे हाईकोर्ट बैंच केवल अफवाह : पटेल

राज्य के विधि मंत्री जोगाराम पटेल ने कहा, बीकानेर में मीडिया के माध्यम से अफवाह फैलाई जा रही है कि बीकानेर में वर्चुअल बैंक स्थापित हो रही है। बीकानेर की एमजीएसयू में सीजेआई डा.चंद्रचूड़ के कार्यक्रम में मौजूद रहे पटेल का दावा है कि वहां वर्चुअल बैंच से जुड़ा कोई स्टेटमेंट नहीं दिया गया। अगर ऐसा स्टेटमेंट है भी तो भी भविष्य में राजस्थान हाईकोर्ट अखंडित रहे इसके लिए हम कृतसंकल्पित हैं।