
Bikaner: पृथ्वी दिवस पर हिमालय परिवार ने वृक्षारोपण किया
RNE Bikaner.
पृथ्वी दिवस के अवसर पर हिमालय परिवार के सदस्यों ने किया ।
आर के शर्मा ने बताया कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के धरती ही हमारा धन -इसका करे संरक्षण के अन्तर्गत भावी पीढ़ी के लिये देश को प्रदूषण मुक्त करने के आव्हान पर वृक्षारोपण कर पृथ्वी दिवस मनाया । डा. सुषमा बिस्सा के नेतृत्व में नरेश अग्रवाल, श्याम बिस्सा, मेहंदी हसन,अनिता आचार्य, रोहिताश्व बिस्सा, गजानंद, स्वरूप आचार्य, ओजस्वी बिस्सा कार्यक्रम में सहयोग किब ।