बीकानेर: बांग्लादेश अत्याचार के खिलाफ हिन्दू आक्रोश रैली, भीड़ जुटने का अनुमान
Dec 9, 2024, 17:52 IST
- तुलसी सर्किल से सुबह 11 बजे रैली रवाना होगी
दरअसल सर्व हिन्दू समाज के नाम से जारी सोशल मीडिया अपील में कहा गया है कि 10 दिसंबर को सुबह 11 बजे तुलसी सर्किल से हिन्दू आक्रोश रैली रवाना होगी। ‘कल नहीं कुछ हल बचेगाए आज जगे तो कल बचेगा’ नारे के साथ किये जा रहे इस प्रदर्शन के बाद कलेक्टर के जरिये राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजा जाएगा।


