Skip to main content

बीकानेर: बांग्लादेश अत्याचार के खिलाफ हिन्दू आक्रोश रैली, भीड़ जुटने का अनुमान

  • तुलसी सर्किल से सुबह 11 बजे रैली रवाना होगी

RNE Network

बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ मंगलवार 10 दिसंबर को आक्रोश रैली निकाली जाएगी। बीकानेर में रैली के लिए तुलसी सर्किल पर हिन्दूवादी संगठनों से जुड़े कार्यकर्ता, आम लोग जुटेंगे। यहां से कलेक्ट्रेट तक जाएंगे। हालांकि इसके लिए किसी एक संगठन की अगुवाई तय नहीं करते हुए सर्व हिन्दू समाज का नाम दिया गया है लेकिन मोटे तौर पर संघ, विहिप आदि संगठनों से जुड़े नेता इस रैली की अगुवाई करेंगे।

दरअसल सर्व हिन्दू समाज के नाम से जारी सोशल मीडिया अपील में कहा गया है कि 10 दिसंबर को सुबह 11 बजे तुलसी सर्किल से हिन्दू आक्रोश रैली रवाना होगी। ‘कल नहीं कुछ हल बचेगाए आज जगे तो कल बचेगा’ नारे के साथ किये जा रहे इस प्रदर्शन के बाद कलेक्टर के जरिये राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजा जाएगा।

कल यानी 10 दिसंबर है खास दिन:

दरअसल पूरी दुनिया में 10 दिसंबर को विश्व मानवाधिकार दिवस के रूप मंे मनाया जाता है। यह उस दिन की याद दिलाता है जब 1948 में संयुक्त राष्ट्र महासभा ने मानवाधिकारों की सार्वभौमिक घोषणा को अपनाया था। मानवाधिकार दिवस की औपचारिक शुरुआत 1950 में हुई, जब महासभा ने प्रस्ताव 423 (V) पारित कर सभी राज्यों और इच्छुक संगठनों को प्रत्येक वर्ष 10 दिसंबर को मानवाधिकार दिवस के रूप में अपनाने के लिए आमंत्रित किया।