
Bikaner: इंजीनियर्स सोसायटी का होली उत्सव, रंगारंग कार्यक्रम और सहभोज का आयोजन
RNE Bikaner.
राजस्थान पेंशनर्स इंजीनियर्स सोसायटी के मिडिया प्रभारी इं रवि माथुर ने बताया कि सोसायटी का होली मिलन समारोह 27 मार्च 2025 ( गुरुवार ) को प्रात 10:30 बजे राज मंदिर मैरिज पैलेस, रानी बाजार इंडस्ट्रीयल एरिया में मनाया जाएगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता इं सुशील कुमार डूडी द्वारा की जाएगी व महासचिव इं कमल कान्त सोनी द्वारा सोसायटी की गतिविधियों एवं मासिक सेवा कार्यों के बारें में अवगत कराया जाएगा।सोसायटी के सदस्यो एवं परिवारजनों द्वारा गायन , नृत्य , कविता, ग़ज़ल आदि प्रस्तुत किये जायेंगे।
सांस्कृतिक कार्यक्रम के पश्चात सहभोज के साथ कार्यक्रम का समापन किया जाएगा।