Skip to main content

Bikaner : अजमीढ़जी की जयंती पर प्रतिभाओं-प्रबुद्धों का सम्मान, बिहारीलाल बिश्नोई रहे मौजूद

  • मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज के पुरोधा महाराजा अजमीढ़ जयंती महोत्सव
  • समाज हित सर्वोपरि : मनीष लांबा  
  • 250 से अधिक प्रतिभाओं को सम्मानित किया
  • 07 को मरणोपरांत समाज रत्न सम्मान
  • 08 प्रबुद्ध जनों को समाज गौरव सम्मान

RNE Bikaner.

मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज के आदि पुरुष पुरोधा महाराजा अजमीढ़ जी की जयंती के अवसर पर तेरापंथ भवन गंगा शहर में अजमीढ़ जयंती महोत्सव और स्वर्णकार समाज प्रतिभा सम्मान समारोह हुआ । समारोह के मुख्य अतिथि कृषि उपज मंडी बीकानेर के सचिव विनोद बुटन और देवस्थान विभाग में सहायक आयुक्त गौरव मायछ और केंद्रीय कारागार बीकानेर के जेलर सूरज नारायण देवाल तथा भाजपा नेता और पूर्व विधायक बिहारी लाल बिश्नोई थे ।

इस मौके पर स्वर्णकार समाज सेवा संस्था के अध्यक्ष मनीष लांबा ने कहा, समाज हित सर्वोपरि है और मैं सदैव सामाजिक कार्यों के लिए तत्पर हूं । उन्होंने अपने अध्यक्ष कार्यकाल के दौरान किए गए सभी कार्यों के बारे में उपस्थित समाज की प्रबुद्ध जनों को बताया तथा आगामी कार्य योजना के बारे में विस्तृत जानकारी।

युवा भाजपा नेता मदन गोपाल लावट ने स्वागत भाषण मायड़ भाषा राजस्थानी में प्रस्तुत किया और ऐसे आयोजन हेतु अध्यक्ष मनीष लंबा और उनकी पूरी टीम की सराहना की। केंद्रीय विद्यालय में शिक्षक जगदीश प्रसाद कड़ेल ने महाराजा अजमीढ़ जी का जीवन वृत प्रस्तुत किया। छात्रा नेता निशा सोनी ने युवा शक्ति हेतु इस प्रकार की आयोजनों को समाज के लिए वरदान बताते हुए इनके महत्व को बताया और युवाओं को समाज हित के लिए आगे आने की अपील की।

मुख्य अतिथि प्रशासनिक अधिकारी मंडी सचिव विनोद बूटन ने कहा कि समाज में शिक्षा का दीप जलाकर एकजुटता के साथ हमें समाज को आगे ले जाना है।

देवस्थान विभाग में सहायक आयुक्त गौरव मायछ ने कहा कि स्वर्णकार समाज के सभी लोगों को आपसी मतभेदों को भुलाकर समाज हित को सर्वोपरि रखना है और एक होकर प्रयास करके समाज को निरंतर आगे ले जाना है। केंद्रीय कारागार में जेलर पद पर कार्यरत सूरज नारायण देवाल ने कहा कि सामाजिक समरसता और एकता को कायम रखते हुए समाज के प्रत्येक व्यक्ति को जिम्मेदार बनकर कार्य करना होगा तभी हम नई ऊंचाइयों को छू सकते हैं ।

पूर्व विधायक भाजपा नेता बिहारीलाल बिशनोई ने कहा मैं पुराने समय से स्वर्णकार समाज से जुड़ा हूं और उनकी प्रतिभा का लोहा मानता हूं ।उन्होंने समाज की प्रतिभाओं और उनके अनुशासन की सराहना करते हुए ऐसे आयोजन हेतु समाज के लोगों को धन्यवाद दिया।

बीकानेर शहर के अलावा नोखा लूणकरणसर कोलायत डूंगरगढ़ खाजूवाला देशनोक सहित विभिन्न तहसील क्षेत्र के प्रतिभाएं अपने अभिभावकों के साथ आई। नानु सोनी द्वारा प्रस्तुत मोटिवेशनल सॉन्ग ने सबको मोहित किया।

अजमीढ़ सर्कल निर्माण हेतु भूमि पूजन 

पुरानी जेल रोड पर स्थित सरकार द्वारा स्वीकृत महाराजा अजमीढ़ सर्कल के निर्माण से पूर्व भूमि पूजन किया गया । जिसमें स्वर्णकार समाज के अध्यक्ष मनीषलांबा , शिवनारायण मौसूण , रमेश कुमार लांबा, राधाकिसन सोनी नंदलाल जोड़ा सहित दर्जनों कि संख्या में समाज के प्रबुद्ध जन शामिल हुए। वैदिक मंत्रोचार के साथ भूमि पूजन किया गया । समापन समारोह में आदि पुरुष महाराजा अजमीढ़ जी की सामूहिक आरती में हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए । इसके बाद सबके लिए महाप्रसाद रखा गया

इससे पूर्व कार्यक्रम की शुरुआत महाराजा अजमीढ़ जी और माँ सरस्वती के तेल चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन के साथ की गई। बालिका मनस्वी ने गणेश वंदना नृत्य के माध्यम से प्रस्तुत की और सुमन ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। इससे पूर्व अतिथि गणों को तिलक लगाकर और माल्यार्पण करके स्वागत किया।