Skip to main content

Bikaner: मेजबान उदय क्लब क्लब ने 1-0 से फ्रेंड्स क्लब डीडवाना को हराया

RNE Bikaner.

मास्टर उदय फुटबॉल क्लब द्वारा आयोजित चतुर्थ राज्यस्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट के दूसरे दिन पुष्करणा स्टेडियम में मेजबान उदय क्लब क्लब एवं फ्रेंड्स क्लब डीडवाना के बीच दूधिया रोशनी में खेला गया । मैच के आठवें मिनट में उदय क्लब के किशन बोहरा ने शानदार मूव बनाए लेकिन डीडवाना की रक्षापंक्ति को भेद नहीं सके। मैच के मध्य अंतराल तक दोनों टीमों द्वारा गोल करने का भरसक प्रयास किया गया लेकिन दोनों टीमें गोल रहित रही। दूसरे हाफ में दर्शकों की जबरदस्त हूटिंग से मैच के 52 वे मिनट में उदय क्लब के खिलाड़ी हर्ष राव ने गोल कर टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई। मैच समाप्ति तक मेजबान उदय क्लब ने मुकाबला 1-0 से जीता ।आयोजन सचिव अमित व्यास ने बताया कि दूसरे मैच में मुख्य अतिथि सीओ सिटी श्रवणदास संत,सीएमएचओ डॉ.पुखराज साध, रामजी सोनी,ओमप्रकाश जोशी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया।

आयोजन अध्यक्ष पंडित महेंद्र व्यास ने बताया कि सोमवार पहला मुकाबला को शाम 7.30 जोधपुर फुटबॉल एकेडमी एवं डिएफए करौली के बजे खेला जाएगा। वहीं दूसरा मुकाबला 9.15 बजे ब्रदर्स फुटबॉल क्लब जयपुर एवं डीएफए अजमेर के बीच खेला जाएगा। कार्यक्रम का संचालन एन.आर.जोशी ने किया । आयोजन सचिव बृजमोहन पुरोहित ( पपसा ) ने बताया कि दूसरे मुकाबले में टूर्नामेंट के संरक्षक शिवशंकर जागा,शंकर बोहरा,मुकेश व्यास भी उपस्थित रहे । मीडिया प्रभारी उदय व्यास ने बताया मैंन ऑफ द मैच का पुरस्कार उदय क्लब के अस्मित सारस्वत को दिया गया ।