Skip to main content

Bikaner : Hour for Nation टीम ने रतनबिहारी पार्क के चिल्ड्रन गार्डन की दशा सुधारी

RNE Bikaner.

शहर के सबसे प्रमुख महात्मा गांधी मार्ग स्थित रतन बिहारी पार्क में हर दिन हजारों लोग जाते हैं लेकिन हैरानी है कि यहां बच्चों के लिए बने पार्क के एक हिस्से की तरफ किसी की नजर ही नहीं जाती या नजरअंदाज किया जाता रहा।

रविवार को जब Hour for Nation की टीम ने इस पार्क में कदम रखा तो चहलकदमी से चूहे बिलों से बाहर आ गया। पैरों के बीच में से भागते चूहों के कारण टीम के कई सदस्य घबराकर इधर-उधर भागते नजर आये। पूरा पार्क क्षेत्र कचरे और झाड़ियो से अटा पड़ा था। बच्चों के सारे झूले इत्यादि टूटे पड़े थे।

टूटी हुई शराब की बोतले एवं दुकानदारों द्वारा डाला गया कचरे का ढेर लगा था।

टीम Hour for Nation के सुधीश शर्मा ने बताया, इस जगह की बदहाली देखकर इसके वैकल्पिक सौंदर्यीकरण और उपयोग पर विचार होना चाहिए। मसलन, इसे वहाँ घूमने वालों के लिए खूबसूरत स्थल में बदला जा सकता है। पीछे मंदिर की खूबसूरत बिल्डिंग का व्यू . KEM रोड की तरफ़ से दीवार हटा कर शिमला रीझ की तरह चौगान बनाया जा सकता है। पिलर लगा कर वाहनों का प्रवेश रोक जाये। बैठने के लिए शेड और साफ़ सुथरा परिसर हो।


हालांकि श्रमदान के दौरान एक ट्रॉली भर कचरा निकाला गया पर परिसर अभी भी बहुत बुरी हालत में है।

टीम ऑवर फॉर नेशन से CA सुधीश शर्मा, डॉ ब्रिजेंद्र त्रिपाठी,मानक व्यास, मो हसन, सोनी शर्मा,सुशील यादव, बसंत, नरेश गुरेज़ा ,गजेंद्र सरीन, आदित्य बिहानी, पल्लव मुखर्जी,CA वसीम राजा, डॉ फारूक, गुरमोहन सेठी, वंदना शर्मा,चित्रांश वत्स,रामहंस मीना,शक्ति सिंह, रमेश उपाध्याय आदि शामिल रहे।