
Bikaner : MLA जेठानंद की मौजूदगी में भंवर पुरोहित ने मंत्री नागर के सामने रखा मुद्दा
RNE Bikaner.
बीकानेर के बहुचर्चित बिजलीकर्मी ट्रांसफर मामले में मंत्री हीरालाल नागर ने हस्तक्षेप करने और उचित निर्णय करने का आश्वासन दिया है।ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने यह आश्वासन एमएलए जेठानंद व्यास की मौजूदगी में कर्मचारी नेता भंवर पुरोहित की अगुवाई वाले प्रतिनिधि मंडल को दिया।
दरअसल गुरुवार संक्षिप्त दौरे पर बीकानेरी आए ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर से बीकानेर पश्चिम के विधायक जेठानंद व्यास के नेतृत्व में एकीकृत कर्मचारी महासंघ के प्रदेश के वरिष्ठ उपाध्यक्ष भंवर पुरोहित के साथ प्रतिनिधि मिले।
शिष्टमंडल ने बिजली विभाग के अल्पवेतन भोगी कर्मचारियों, मज़दूरों के स्थानांतरण करने का मुद्दा रखा। इन आदेशों को अनुचित बताते हुए निरस्त करने की मांग उठाई। मंत्री नागर ने विधायक व्यास से जल्द ही जयपुर आकर इस संबंध में वार्ता करने के लिए कहा। आश्वासन दिया कि जो उचित है उनका स्थानांतरण निरस्त कर दिया जाएगा। शिष्ट मंडल में राम स्वरूप हर्ष, सुभास पुरोहित, सीपी स्वामी, जगदीश, जोगिंदर शर्मा, रमेश उपाध्याय आदि शामिल रहे।