Skip to main content

Bikaner-Jaipur : जेडीए से चार पुलिस इंस्पेक्टर हटाये, 08 प्रतिनियुक्ति पर लगाये

RNE Jaipur.

राजस्थान पुलिस जयपुर विकास प्राधिकार में नियुक्त चार पुलिस इंस्पेक्टर्स को हटाकर अन्य स्थानांतरण कर दिया गया है। इसके साथ ही आठ दूसरे इंस्पेक्टर जेडीए में प्रतिनियुक्ति पर लगाये गये हैं।

प्रतिनियुक्ति पर लगाये गये इंस्पेक्टर्स में बीकानेर पीसीपीएनडीटी स्थानांतरणाधीन बृजभूषण अग्रवाल भी शामिल है। अग्रवाल ने बीकानेर ज्वाइन नहीं किया था अब उन्हें जेडीए जयपुर में एक वर्ष के डेपुटेशन पर भेजा गया है।

लिस्ट में देखिये किन इंस्पेक्टर्स को डेपुटेशन पर लगाया, किन्हें हटाया: