
Bikaner: जयनारायण विश्वविद्यालय ने डॉ. मदन गोपाल लढ़ा को दिया साहित्यिक सम्मान
RNE Bikaner.
जयनारायण विश्वविद्यालय जोधपुर की ओर से महाजन के डॉ मदन गोपाल लढ़ा को मायड़ भाषा सेवा सम्मान से सम्मानित किया गया।विश्वविद्यालय के राजस्थानी विभागाध्यक्ष डॉ गजे सिंह राजपुरोहित के अनुसार राजस्थानी विभाग के पचासवें स्थापना दिवस के अवसर पर 30 मार्च को जोधपुर में आयोजित समारोह में चर्चित कवि आलोचक डॉ मदन गोपाल लढ़ा को राजस्थानी भाषा में उल्लेखनीय साहित्य सृजन और शोधपरक कार्य के लिए इस सम्मान से नवाजा गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलपति डॉ अजीत कुमार कर्नाटक ने की वहीं मुख्य अतिथि प्रख्यात कवि आलोचक डॉ अर्जुन देव चारण थे।