Bikaner : श्रीगंगानगर से बीकानेर आ रही रोडवेज बस से जीप की भिड़ंत, एक परिवार के तीन की मौत, दो महिलाएं गंभीर
RNE Bikaner-Shriganganagar.
कोहरा और सर्दी लगातार जानलेवा होते जा रहे हैं। राजस्थान के बीकानेर संभाग में एक बार फिर कोहरे की वजह से भीषण हादसा हो गया। इसमें एक ही परिवार के तीन की जान चली गई जबकि दो महिलाओं की हालत गंभीर बनी हुई है।
दरअसल सोमवार सुबह श्रीगंगानगर से बीकानेर आ रही रोडवेज बस की सामने आ रही बोलेरो जीप से जबर्दस्त भिड़ंत हो गई। पदमपुर के सीसी हेड के पास सुबह करीब 8 बजे हुई टक्कर से जोरदार धमाका हुआ और जीप का आगे का हिस्सा पूरी तरह डैमेज हो गया। धमाके की आवाज सुनकर आसपास खेतों में काम कर रहे लोग मौके पर दौड़े और जीप सवार घायलों को निकाला। मौके पर 3 लोगों की मौत हो चुकी थी। हादसे में 2 महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गई। यह परिवार पंजाब में शोक में शामिल होने जा रहा था। हादसे की वजह घना कोहरा है।
सभी मृतक एक ही परिवार के:
हादसे में जीप सवार 33 एमएल निवासी बादल सिंह (45), उनकी पत्नी स्वर्णजीत कौर (44) और बादल सिंह के भाई गुरचरण सिंह (50) की मौत हो गई। दो महिलाएं परमजीत कौर और करमजीत कौर गंभीर घायल हो गई। उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया है। मृतक और घायल एक ही परिवार के हैं। वे पंजाब में शोक में शामिल होने जा रहे थे। बस में सवार किसी भी व्यक्ति को चोट नहीं आई है, एक बच्ची के होंठ पर खरोंच आना बताया गया है।