
Bikaner : रामपुरा बस्ती की ज्योति कंवर, लक्ष्मण माली को नोखा पुलिस ने गांजे के साथ पकड़ा
RNE Bikaner-Nokha.
नशे के खिलाफ की जा रही ताबड़तोड़ कार्रवाई के बीच नोखा पुलिस ने बीकानेर के युवक-युवती को गांजे के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी बीकानेर में रामपुरा बस्ती के रहने वाले हैं।
पुलिस से मिली रिपोर्ट के मुताबिक राधेश्याम उप निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना नोखा के नेतृत्व मे लक्ष्मण भाटी व ज्योति कंवर के कब्जे से 26.762 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा बरामद कर एनडीपीएस एक्ट की धाराओ के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। उक्त आरोपीगण से अवैध मादक पदार्थ गांजा खरीदने व बेचने के सम्बन्ध मे विस्तृत पुछताछ व अनुसंधान जारी है।
गिरफ्तारशुदा आरोपियो में लक्ष्मण भाटी पुत्र शिवकुमार जाति माली (भाटी) उम्र 21 साल निवासी रेलवे लाईन के पास, गली नं. 17 रामपुरा बीकानेर पीएस मुक्ताप्रसाद जिला बीकानेर का है। इसी तरह ज्योति कंवर पत्नी स्वं. धनराजसिहं जाति राजपुत उम्र 34 साल निवासी लालगढ, रामपुरा बस्ती, गली नं. 18 बीकानेर पीएस मुक्ताप्रसाद जिला बीकानेर की निवासी है।
कार्रवाई करने वाली टीम में थानाधिकारी राधेश्याम उनि, गणेश कानि, दलीपदास कानि, रामेश्वरलाल कानि, महेन्द्र कानि, सन्तोष कानि पुलिस थाना नोखा व लखवीन्द्र कानि डीएसटी बीकानेर शामिल हैं।