Skip to main content

Bikaner : खली बोले-रील देखने की बजाय खेलो, खाजूवाला में होंगे रेसलिंग के मुकाबले

RNE Bikaner.

रेसलर दिलीप सिंह राणा उर्फ द ग्रेट खली अपने 25 शागिर्दों के साथ शुक्रवार को बीकानेर पहुंचे। यहां पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा, युवाओं को नशे की आदत छोड़नी होगी। जितना समय वो रील बनाने और देखने में लगाते हैं, उतना समय अगर स्पोर्ट्स को दे दें तो ओलिंपिक में भारतीय मेडल की संख्या कई गुना बढ़ सकती है।

खली खाजूवाला में शनिवार से शुरू होने वाली रेसलिंग में अपने 25 शार्गिदों के साथ पहुंचे हैं, जो रेसलिंग के मुकाबले करेंगे।

खली ने कहा- मैं अब रिंग में मुकाबला करता नहीं दिखूँगा। कोई विदेशी कंपनी लंबे कांट्रेक्ट के साथ बुलाती है तो इस पर विचार करूंगा। वैसे अब रिंग में उतरने की बजाय नए रेसलर तैयार करना मेरा मकसद है।

फिलहाल दो सौ से ज्यादा युवा रेसलिंग की ट्रेनिंग ले रहे हैं। उन्होंने बताया कि खाजूवाला में शनिवार और रविवार को होने वाली रेसलिंग में देशभर के चयनित रेसलर हिस्सा ले रहे हैं।

राजनीति से दूरी :

खली ने कहा- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्पोर्ट्सपर्सन के नजदीक आ रहे हैं। उनसे बात कर रहे हैं। उनके पास कुछ प्लान होंगे। वो निश्चित रूप से अच्छा करेंगे।

उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को राजनीति में नहीं आना चाहिए। फोगाट के राजनीति में आने के मुद्दे पर खली ने कहा कि मैं तो ये ही कहता हूं कि राजनीति स्पोर्ट्स के लिए नहीं है। जो खेल रहे हैं, उन्हें आगे बढ़ाना चाहिए।

ये भी होंगे लाइव फाइट का हिस्सा

जीनोवा सोलर के राजस्थान प्रभारी यूनुस खान ने बताया कि लाइव फाइट के मुख्य आकर्षण द ग्रेट खली होंगे। उनके साथ, जाने-माने अभिनेता गुलशन ग्रोवर, हास्य कलाकार राजपाल यादव लोकप्रिय गायक हरजीत हरमन और हरियाणवी गायक अजय हुड्डा भी शिरकत करेंगे।

यह इवेंट दूसरी बार आयोजित किया जा रहा है। पहला संस्करण 2021 में सफलतापूर्वक आयोजित हुआ था। खान ने यह भी बताया कि कार्यक्रम के दौरान, जीनोवा सोलर परिवार से जुड़े सभी किसानों को सम्मानित किया जाएगा,जो सोलर ऊ र्जा का सफलतापूर्वक उपयोग कर रहे हैं और पर्यावरण संरक्षण में योगदान दे रहे हैं।