Skip to main content

Bikaner : लायन्स क्लब ने सिटी इलेवन को, संजय हर्ष फाउंडेशन ने मॉ लटियाल क्लब फलौदी को हराकर सेमीफाइनल पहुंची

RNE Bikaner.

संजय हर्ष फाउंडेशन और डेजर्ट साइन क्रिकेट अकादमी के संयुक्त तत्वावधान में धरणीधर खेल मैदान में चल रही से 40+ क्रिकेट लीग में आज खेले गये मैच में लायन्स क्लब ने सिटी इलेवन को 68 रन से और संजय हर्ष फाउंडेशन ने मॉ लटियाल क्लब फलौदी को 7 विकेट से हराकर सेमीफाईनल में प्रवेश किया।

राजकुमार जोशी ने बताया कि आज खेले गये पहले मैच में लॉयन्स क्रिकेट क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए विनोद चांवरिया के 60 रन और डॉ. अनिल तिवारी के 54 रनों की बदौलत 177 रन बनाये। सिटी इलेवन की ओर से आनन्द ने 2 विकेट लिये। निर्धारित लक्ष्य का पीछा करते हुए सिटी इलेवन की पूरी टीम केवल 109 रन बनाकर आउट हो गईा सिटी इलेवन की ओर से केवल अविनाश पुरोहित ने सर्वाधिक 23 रनों का योगदान दिया।

लॉयन्स क्लब की ओर से डॉ. अनिल तिवारी ने 3 व रिक्षपाल ने 2 विकेट लिये। लॉयन्स क्लब के डॉ. अनिल तिवारी को मैन ऑफ दी मैच का पुरस्कार पॉल्यूशन विभाग के जोनल अधिकारी राजकुमार मीना ने दिया गया।

आज खेले गये दूसरे मैच में मॉ लटियाल क्लब फलौदी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 102 रन बनाये। इसमें प्रथम पुरोहित ने 24 रनों व सुधीर ने 22 रनो का योगदान दिया। संजय हर्ष फाउण्डेशन की ओर से प्रकाश चूरा ने 3, विजेन्द्र व्यास, नवल पुरोहित, प्रशांत आचार्य व भवानी आचार्य ने 2-2 विकेट लिये।

संजय हर्ष फाउंडेशन ने 3 विकेट खोकर निर्धारित लक्ष्य प्राप्त कर लिया। संजय हर्ष फाउण्डेशन की ओर से सुरेन्द्र पुरोहित ने 41, महेन्द्र पुरोहित ने 30 व विजेन्द्र व्यास ने नाबाद 17 रनों का योगदान दिया। संजय हर्ष फाउण्डेशन के विजेन्द्र व्यास को मैन ऑफ दी मैच का पुरस्कार समाजसेवी किशन लाल पुरोहित ने दिया ।

कल पहला सेमीफाईनल संजय हर्ष फाउण्डेहशन और लायंस क्रिकेट क्लोब व दूसरा सेमीफाईनल मैच 83 इलेवन और टीडेजा इलेवन के बीच खेला जायेगा । अंपायर की भूमिका कैलाश पुनिया व गोकुल पारिक ने निभाई।