चूरू में होगी क्लस्टर मीटिंग: सतीश पूनिया, गजेन्द्रसिह खींवसर, सत्यप्रकाश आचार्य सहित 100 नेता-पदाधिकारी जाएंगे
बीकानेर, श्रीगंगानगर , चूरू तीन लोकसभा क्षेत्रों के प्रभारी-पदाधिकारी शामिल होंगे
आरएनई, बीकानेर।
भारतीय जनता पार्टी ने मिशन-25 के लिहाज से राजस्थान में अपना चुनावी अभियान तेज कर दिया है और समयबद्ध कार्यक्रम के मुताबिक प्रोग्रेस की समीक्षा और आगामी रणनीति पर भी काम कर रही है। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सी.पी.जोशी क्लस्टरवाइन लोकसभा क्षेत्रों में अब तक हुए काम की समीक्षा भी कर रहे हैं।
इसी कड़ी में बीकानेर क्लस्टर की मीटिंग 20 मार्च को रखी गई है। इस क्लस्टर में शामिल बीकानेर, श्रीगंगानगर और चूरू लोकसभा क्षेत्र के अपेक्षित नेताओं, पदाधिकारियों को बुलाया गया है। ऐसे में तीनों सीटों के लिए क्लस्टर प्रभारी सतीश पूनिया के साथ ही लोकसभा प्रभारी मंत्री गजेन्द्रसिंह खींवसर, सह प्रभारी अशोक नागपाल, संयोजक डा.सत्यप्रकाश आचार्य, शहर अध्यक्ष विजयकुमार आचार्य, देहात अध्यक्ष जालमसिंह भाटी, सह संयोजक नक्षत्रसिंह, संभाग प्रभारी सी.आर.चौधरी, सह प्रभारी श्रवनसिंह बगड़ी सहित लोकसभा क्षेत्र के लगभग सौ नेता-पदाधिकारी शामिल होंगे।
एक दिन में नौ लोकसभा क्षेत्रों की कोर कमेटी मीटिंग:
दरअसल भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष और मुख्यमंत्री प्रत्येक लोकसभा क्षेत्र के लिए बनाई गई कोर कमेटी की मीटिंग ले रहे हैं। प्रत्येक कलस्टर की तीन-तीन सीटों की मीटिंग एक ही जगह हो रही है। ऐसे में 20 मार्च को बीकानेर क्लस्टर की तीन सीटों के अलावा, अलवर, सीकर, झुंझुनूं, की मीटिंग झुंझुंनू में होगी। अजमेर, नागौर, राजसमंद सीट की मीटिंग पुष्कर में होगी। इसी तरह प्रदेश की सभी 25 सीटों की प्राथमिक कोर मीटिंग हो रही है।