Skip to main content

Bikaner : लूणकरणसर-नापासर ग्राम पंचायतों को नगर पालिका बनाया, सरपंच बन गए पालिकाअध्यक्ष

  • स्वायत्त शासन विभाग के निदेशक कुमारपाल गौतम ने जारी किया आदेश

RNE Bikaner

राजस्थान की भजनलाल सरकार ने बीकानेर जिले के स्थानीय निकायों को लेकर बड़ा निर्णय लिया है। जिले की दो ग्राम पंचायतों को पालिका के रूप में क्रमोन्नत करने की घोषणा की है। इस संबंध में शुक्रवार को आदेश जारी किया गया। इसके साथ ही पंचायतों के सरपंच पालिका अध्यक्ष बन गए है। उप सरपंच को उपाध्यक्ष और पंचों को पार्षद माना जाएगा।

लूणकरणसर-नापासर को बनाया पालिका:

स्वायत्त शासन विभाग के निदेशक कुमार पाल गौतम की ओर से जारी आदेश के मुताबिक बीकानेर जिले में नापासर और लूणकरणसर ग्राम पंचायतों को चतुर्थ श्रेणी की पालिका घोषित किया गया है।

लूणकरणसर पालिका में ये इलाका होगा शामिल :

ग्राम पंचायत लूणकरणसर का सम्पूर्ण सीमा क्षेत्र, चक 300-700 आरडी, ढाणी भोपालराम, कालावास, उच्छंगदेसर, जोगियासन, कंकड़इच्छा, कलकल, मुकलेरा आदि।

नापासर में ये इलाका होगा शामिल :

नापासर ग्राम पंचायत के सम्पूर्ण इलाके को सम्मिलित करते हुए इसे अब पालिका घोषित कर दिया गया है।