Skip to main content

Bikaner : महेन्द्र कल्ला का डागा-वैध पर आरोप, 09 फ्लैट के फर्जी दस्तावेज बनाकर बेचे, लोन मंजूर करवाया

  • कोरल इन्फ्रागोल्ड के अन्य डायरेक्टर श्यामसुंदर डागा, गिरिराज डागा, फाइनेंस कंपनी के आदित्य वैध पर 09 फ्लैट फर्जी कागजात से बेचने का आरोप

RNE Bikaner.

रियल एस्टेट के बड़े व्यापारी और पूर्व मंत्री बी.डी.कल्ला के भतीजे महेन्द्र कल्ला ने खुद के साथ धोखाधड़ी होने का मामला दर्ज करवाया है। कल्ला ने अपनी ही कंपनी के अन्य डायरेक्टर्स पर फर्जी दस्तावेज तैयार 09 फ्लैट का बैयनामा कर देने और लोन स्वीकृत करवाने जैसे आरोप लगाए हैं।

बीकानेर के नयाशहर पुलिस थाने में कोरल इन्फ्रागोल्ड प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर महेन्द्र कल्ला की ओर से रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है। पुलिस से मिली रिपोर्ट के मुताबिक कल्ला ने कंपनी के दूसरे डायरेक्टर श्यामसुंदर डागा पुत्र नंदलाल डागा निवासी बनीपार्क, जयपुर, गिरिराज रतन डागा पुत्र श्यामसुंदर डागा निवासी बनीपार्क जयपुर के साथ ही आदित्य वैध, वैद लाइजिंग एंड फाइनेंस कंपनी लिमिटेड अजमेर रोड, जयपुर को आरोपी बनाया है।

रिपोर्ट में बताया है कि इन आरोपियों ने परिवादी कंपनी के नाम 09 फ्लैट्स को फर्जी दस्तावेज तैयार कर बैय कर दिया व लोन स्वीकृत करवा लिया। इसके साथ ही कई अन्य अरोप भी लगाये हैं। पुलिस ने 420, 467, 468, 471 और 120बी में मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। मामले की जांच सहायक उप निरीक्षक रामभरोसी को सौंपी गई है।