Bikaner : नत्थूसरबास इलाके में 44 वर्षीय व्यक्ति ने फांसी लगाई, पुलिस करवा रही पोस्टमार्टम
- भाई की रिपोर्ट- मृतक क्रांति कुमार प्राजपत मानसिक रूप से था कमजोर
RNE Bikaner.
बीकानेर में आत्महत्या का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीती रात एक और शख्स ने फंदे पर झूलकर अपनी इहलीला समाप्त कर ली। परिजनों का कहना है कि मृतक की मानसिक स्थिति कमजोर थी। बीते 24 घंटों में एक महिला की कुंड में डूबने से मौत हो गई वहीं एक किसान की स्प्रे चढ़ने से मौत की जानकारी सामने आई है।
नत्थूसरबास में मौत का मामला यह है:
नयाशहर थानाधिकारी के मुताबिक नत्थूसरबास निवासी 44 वर्षीय क्रांति कुमार प्रजापत की फंदे पर लटकने से मौत हो गई। उनका शव पीबीएम हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया गया है जिसका पोस्टमार्टम अभी होना है। मृतक क्रांति कुमार पुत्र प्रभुदयाल प्रजापत के भाई आसकरण ने पुलिस को घटना के बारे में रिपोर्ट दी है। इस रिपोर्ट के मुताबिक क्रांति कमार मानसिक रूप से अस्वस्थ था। शुक्रवार को दोपहर बाद लगभग चार बजे घर के कमरे में ही लगे पंखे पर फंदा बनाकर झूल गया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
Shridungargarh : पीहर आई महिला कुंड में डूबी
श्रीडूंगरगढ़ के तौलियासर गांव से एक महिला के कुंड में डूब जाने से मौत की खबर आई है। बताया गया है कि महिला अपने पीहर आई हुई थी और कुंड में से पानी निकालते समय पांव फिसल गया और डूबने से मौत हो गई। श्रीडूंगरगढ़ थानाधिकारी मुताबिक तौलियासर गांव के रेवंतसिंह पुत्र रामेश्वरलाल राजपुरोहित ने रिपोर्ट दी है कि उसकी 32 वर्षीय बहिन सुमन पत्नी मनोज राजपुरोहित हमारे घर यानी अपने पीहर आई हुई थी। शुक्रवार को लगभग 11 बजे कुंड में से पानी निकालते वक्त उसका पांव फिसल गया और कुंड में जा गिरी। इससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने 174सीआरपीसी में मर्ग दर्ज की है। जांच सहायक उप निरीक्षक रविन्द्रसिंह कर रहे हैं।
Bajju : भलूरी में किसान की मौत
बज्जू थाना इलाके के भलूरी गांव में एक किसान की फसल पर स्प्रे करने से मौत होने की खबर आई है। पुलिस से मिली रिपोर्ट के मुताबिक एक एमकेडी भलूरी निवासी 50 वर्षीय चतरसिंह पुत्र कोजराजसिंह की मृत्यु हुई है। मृतक के भाई खमाणसिंह ने पुलिस को बताया कि कृषि कार्य करते हुए स्प्रे चढ़ने से उसके भाई की मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया। मामले में 174 सीआरपीसी में मर्ग दर्ज कर जांच शुरू की है।