Movie prime

Bikaner : बिश्नोई महासभा चुनाव 2025 के लिए सदस्यता अभियान शुरू

 
RNE Network. अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा चुनाव 2025 के सदस्यता अभियान को लेकर प्रथम प्रशिक्षण राष्ट्रीय मुख्य चुनाव अधिकारी महंत भगवान दास जाम्भा की अध्यक्षता में अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के राष्ट्रीय कार्यालय मुक्ति धाम मुकाम में शुरू हुआ जिसमें ऑनलाइन सदस्यता अभियान से संबंधित विभिन्न पहलुओं की जानकारी देते हुए राष्ट्रीय तकनीकी संयोजक डॉ. लालचंद बिश्नोई ने बताया कि संपूर्ण भारत में निवास करने वाले बिश्नोई समाज के प्रत्येक व्यस्कं मतदाता तक ऑनलाइन पंजीयन पहुंचाने को लेकर प्रथम जिला प्रभारियों, प्रदेश प्रभारियों राष्ट्रीय प्रभारियों का संयुक्त प्रथम प्रशिक्षण में सदस्य अभियान को लेकर जानकारी दी गई। Bikaner : बिश्नोई महासभा चुनाव 2025 के लिए सदस्यता अभियान शुरू Bikaner : बिश्नोई महासभा चुनाव 2025 के लिए सदस्यता अभियान शुरू जिसमें जिसकी आयु 01/01/2025 से 18 वर्ष एवं उससे अधिक है वह अपने आधार संख्या के आधार पर सदस्य ऑनलाइन सदस्यता प्राप्त कर सकेगा आजीवन सदस्यता के लिए ₹100 का शुल्क व पंचवर्षीय सदस्यता के लिए ₹10 का शुल्क रहेगा समस्त सदस्यता अभियान प्रक्रिया ऑनलाइन होगी पूर्व में ₹100 के माध्यम से आजीवन सदस्यों को पुनः सदस्यता शुल्क की आवश्यकता नहीं रहेगी लेकिन पुराने सदस्यों को अपने आधार नंबर नवीन सूचना ऑनलाइन करवाना होगा । जिस से समस्त आजीवन सदस्यता ऑनलाइन हो जायेगी। Bikaner : बिश्नोई महासभा चुनाव 2025 के लिए सदस्यता अभियान शुरू प्रथम दिन के प्रशिक्षण में बिश्नोई महासभा के महासचिव रुपाराम कालीराणा, केंद्रीय चुनाव नियंत्रण कक्ष के प्रभारी सीताराम विश्नोई, राजस्थान प्रदेश के प्रभारी डॉ. भलूराम खीचड़ , सहप्रभारी बुधराम सियाग, तकनीकी संयोजक डॉ. लालचंद बिश्नोई, कंट्रोल रूम सहप्रभारी मोहनलाल खिलेरी, ओमप्रकाश भादू, राजाराम भांभू,प्रदीप खावा, इंद्र कुमार गोदारा, कालूराम सियाग , बलदेव जाजूदा, ओंकार सिंह बिश्नोई, दिल्ली प्रदेश प्रभारी पोकर राम खिलेरी, कृष्ण कुमार बेनीवाल आदमपुर सह प्रभारी, विष्णु भगवान डेलू हिम्मतपुरा, विष्णुदत्त डेलू पनीवाला मेहला, अनिल कुमार भाम्भू , नवीता बिश्नोई अजमेर, जगदीश सारण दिल्ली, गंगाराम सियाग बाड़मेर , दयाराम थोरी बाड़मेर, सुखराम लोल, भारमल बिश्नोई ठाणे, कृष्ण कुमार सिरसा, हरवंस लाल बृजभंगू, हरीश बिश्नोई ठाणे महाराष्ट्र, जेताराम बालोतरा, ओमप्रकाश तरड़ गंगा, सरजीत सिंह धांसू हिसार, सुशील कुमार धांसू,संजय कुमार हरिपुरा, रामगोपाल जांगू, सुभाष खीचड़ मोडायत सहित सैकड़ों जिला प्रभारियों ,राज्य प्रभारी प्रभारियों ने भाग लिया। Bikaner : बिश्नोई महासभा चुनाव 2025 के लिए सदस्यता अभियान शुरू Bikaner : बिश्नोई महासभा चुनाव 2025 के लिए सदस्यता अभियान शुरू