Skip to main content

Bikaner : मंत्री दिलावर पौ फटते ही पहुंच गए गांव, वीडीयो सामने आते ही अफसरों में हड़कंप

RNE Bikaner.

राजस्थान के पंचायत एवं शिक्षा मंत्री Madan Dilawar ने गुरुवार तड़के बीकानेर में एंट्री के साथ ही अफसरों में खलबली मचा दी। मंत्री ट्रेन से आए, सर्किट हाऊस पहुंचे तो अधिकारियों ने इस बात पर राहत ली कि शायद वे कुछ देर आराम करेंगे। इससे इतर दिलावर कुछ ही देर में गांवों की ओर निकल पड़े।

निकटवर्ती गांव रायसर में गाड़ी रोक ग्रामीणों से बात शुरू की। पूछा, यहां आज सफाई नहीं हुई या हमेशा ऐसा ही रहता है। गांव वाले बोले, सप्ताह में एकाध बार सफाई होती है। वह भी एक खास इलाके में खास सड़क तक ही होती है। शेरूणा गांव में भी दिलावर ने पंचायत भवन, शोचालय आदि का निरीक्षण किया।