
Bikaner : नाबालिग ने 08 साल की बालिका से दुष्कर्म किया, चिल्लाई तो मुंह-नाक पर पोलिथिन बांधा, फंदे पर लटका गया
- Kolayat के गोविंदसर गांव में बालिका से दुष्कर्म-हत्या के मामले में आरोपी निकला पड़ौसी नाबालिग
RNE Kolayat-Bikaner.
कोलायत के गोविंदसर गांव में 08 वर्षीय बालिका से दुष्कर्म और हत्या के दिल दहलाने वाले मामले में हैरान करने वाला खुलासा हुआ है। बालिका से दुष्कर्म कर हत्या करने वाला उसका पड़ौसी नाबालिग लड़का है जिसे पुलिस ने निरुद्ध किया है। दुष्कर्म-हत्या की जो घटना सामने आई है वह दहला देने वाली है।
यूं पकड़ में आया आरोपी नाबालिग :
थनाधिकारी लक्ष्मणराम ने बताया, घटनास्थल के पास पैरो के निशानो का पीछा किया गया तो पदचिन्ह घटनास्थल के पास मे ही एक घर मे जाने प्रतित हुए। उस घर जाकर अनुसंधान किया तो नाबालिग लड़के पर शक हुआ। उसे डिटेन कर पंचायत समिति परिसर कोलायत मे बालक को पिता की उपस्थित मे लाये गये व गहनता से अनुसंधान व पुछताछ की गई।
दीवार से कूद दबोचा, मुंह-नाक पर पॉलीथिन बांधा, फंदे पर लटकाया :
नाबालिग ने कबूल किया कि शाम लगभग 04 बजे वह छत पर था। पिड़िता घर के पीछे टोयलेट करने के लिये आयी तो छत से नीचे उतरकर दिवार से लटक कर उसके घर मे कुदा व पिड़िता को पकड़ लिया। जबरदस्ती करने लगा तो पिड़िता ने विरोध किया। ऐसे में उसके मुंह पर प्लास्टिक लगा दी व जबरदस्ती करने लगा। पिड़िता ने और अधिक विरोध किया तो मुंह व नाक दोनों पर प्लास्टिक को कस के लगा दिया। वह बेहोश हुई तो पास मे ही लटक रहे फंदे पर लटका दिया व भागकर अपने घर चला गया।
पॉर्न वीडियो देखने का आदी है नाबालिग आरोपी :
पुलिस की पूछताछ में सामने आया है कि दुष्कर्म और हत्या के आरोप में पकड़ा गया नाबालिग आरोपी फोन में पॉर्न विडिओ व साउथ की मार-धाड़ वाली फिल्में देखने का भी आदि है।
पुलिस टीम :
संग्रामसिह आरपीएस, वृताधिकारी कोलायत, आलोकसिह पुनि. थानाधिकारी बज्जु, लक्ष्मणराम सउनि., लखपतसिह हैडकानि, बस्तीराम कानि, कैलाश बिश्नोई कानि, रोहीताश कानि, विजय पाल कानि., लोकेन्द्रसिह कानि, अनिल कानि. , बलराम कानि., शारदा, सज्जनसिह डीआर, रमेश कानि मय डॉग नोवी, विजयपाल कानि, डॉग स्कवाईड टीम, देवीलाल कानि, रामावतार कानि, एमओबी बीकानेर टीम।