Skip to main content

बीकानेर: नेक्सा एवरग्रीन के नाम से राजेन्द्रसिंह से 10 लाख से ज्यादा ठगे

RNE, Bikaner.

पीएम मोदी का गुजरात स्थित ड्रीम प्रोजेक्ट धोलेरा, जहां निवेशकों केा आकर्षित कर रहा है वहीं इन्वेस्टमेंट के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले के लिए यह योजन ठगी का बड़ा साधन बन चुकी है। देशभर में नेक्सा एवरग्रीन घोटाले की गूंज है वहीं राजस्थान के सीकर सहित कई शहरों मंे धोखे के शिकार के लोगों के नाम सामने आ रहे हैं। इसी कड़ी मंे बीकानेर के एक शख्स ने भी पुलिस में रिपोर्ट लिखवाई है कि धोलेरा में इन्वेस्टमेंट के नाम पर उसके साथ ठगी हो गई।

पुलिस से मिली रिपोर्ट के मुताबिक तिलकनगर निवासी राजेन्द्रसिंह ने धोलेरा में इन्वेस्टमेंट के नाम पर लगभग 10.50 लाख की ठगी होने का आरोप लगाया है। बताया है कि नेक्सा एवरग्रीन कंपनी के नाम से समीर अली और भगवानसिंह ने थोड़े-थोड़े 10.50 लाख रुपए ले लिये। अब पैसे वापस नहीं कर रहे।


Nexa Evergreen का बड़ा फर्जीवाड़ा आया था सामने :

गौरतलब है की बीते साल धोलेरा सिटी के नाम पर फ्रॉड करने वाली नेक्सा एवरग्रीन कंपनी को लेकर पुलिस ने 1500 पेज की चार्जशीट पेश की है। चार्जशीट में खुलासा हुआ कि कंपनी ने 4 साल पहले कंपनी की वेबसाइट और ठगी का साॅफ्टवेयर बनाया था। 70 हजार से ज्यादा लोगों ने अपने मेहनत की कमाई ज्यादा मुनाफे के लालच में धोलेरा सिटी प्रोजेक्ट में इंवेस्ट की थी। लुभावने ऑफर देकर ठगी करने के लिए नेक्सा एवरग्रीन कंपनी में निवेश करने के लिए प्लान डाले गए थे। निवेश करने पर पहले हफ्ते से लेकर 60 सप्ताह का रिटर्न प्लान रखा गया था।