
Bikaner : मां बच्चे की कुंड में गिरने से मौत, पुलिस जुटी जांच में
RNE Network.
बीकानेर की कोलायत तहसील के खिंदासर गांव से दर्दनाक खबर सामने आ रही है। जानकारी के अनुसार घटना रविवार को हदां थाना क्षेत्र के गांव खिंदासर की बताई जा रही जहां में चार साल का बच्चा खेलते-खेलते कुंड में जा गिरा और उ बचाने के लिए उसकी मां भी कुंड में कूद गई , दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
मृतका के पति जसवंत नायक ने रिपोर्ट दर्ज करवाई की दोपहर करीब तीन बजे उसकी पत्नी भंवरी कमरे में अपनी एक साल की बेटी के साथ सो रही थी और बेटा राकेश बाहर सो रहा था। कुछ देर तक बच्चे की आवाज न सुनाई देने पर भंवरी को शंका हुई और उसने कमरे के बाहर राकेश को ढूंढा तो वह घर में ही बनी कुंडी में गिरा हुआ पाया गया, बच्चे को छटपटाते देखते ही भंवरी भी अपने को रोक नहीं पाई और उसे बचाने के लिए कुंडी में छलांग लगा दी जिससे जसवंत के परिवार पर कहर टूट पड़ा और दोनों मां-बेटे की मृत्यु हो गई।