Movie prime

कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन: 115 दिन में गिरफ्तारी नहीं होने पर रोष, मोबाइल की एफएसएल रिपोर्ट नहीं आई, सुसाइड नोट के टुकड़ों पर सवाल

 
आरएनई, बीकानेर। बीकानेर के मोहल्ला कोहरियान में युवती की सुसाइड के मामले ने लगभग चार महीने बाद तूल पकड़ लिया है। इस मामले में इंसाफ की मांग को लेकर सैकड़ो प्रदर्शनकारी कलेक्ट्रेट पहुंचे। हाथों में तख्तियां लिये, नारे लगाते प्रदर्शनकारियों ने इस मौत को हत्या बताया। नारे लगाये ‘मुस्कान के हत्यारों को गिरफ्तार करो। कुछ प्रदर्शनकारियों ने ‘बलात्कारियों को गिरफ्तार करो’ लिखी तख्तियां भी थाम रखी थी। कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन: 115 दिन में गिरफ्तारी नहीं होने पर रोष, मोबाइल की एफएसएल रिपोर्ट नहीं आई, सुसाइड नोट के टुकड़ों पर सवाल कांग्रेस नेता माशूक अहमद, फिरोज भाटी आदि की अगुवाई में एक प्रतिनिधिमंडल ने एसपी तेजस्विनी की गैर मौजूदगी में एडिशनल एसपी दीपक शर्मा को ज्ञापन दिया। अतिरिक्त अधीक्षक दीपक शर्मा ने कहा, 10 दिन में कार्रवाई हो जाएगी। उनके आश्वासन से संतुष्ट हुए प्रदर्शनकारियों ने आईजी से मिलने का निर्णय टाल दिया। अलबत्ता कलेक्टर से मिलकर अपनी नाराजगी जताई। कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन: 115 दिन में गिरफ्तारी नहीं होने पर रोष, मोबाइल की एफएसएल रिपोर्ट नहीं आई, सुसाइड नोट के टुकड़ों पर सवाल मामला यह है: पुरानी गिन्नाणी कोरियो के मोहल्ले में रहने वाली मुस्कान की मौत 31 अक्टूबर 2023 को फांसी लगने से हुई थी। आत्महत्या का केस बताया गया। परिजनों का कहना है, फटा हुआ सुसाइड नोट पुलिस को दिया था। मृतका का मोबाइल भी पुलिस ने एफएसएल जांच के लिए जयपुर भेजा। कुछ युवकों पर उसकी मौत के लिए जिम्मेदार ठहराते हुए आरोप लगाया था लेकिन 115 दिन बीत जाने पर भी उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई। मृतका के परिजनों ने मोबाइल चैट भी पुलिस को उपलब्ध करवाई है। कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन: 115 दिन में गिरफ्तारी नहीं होने पर रोष, मोबाइल की एफएसएल रिपोर्ट नहीं आई, सुसाइड नोट के टुकड़ों पर सवाल मृतका के पिता का कहना है, पुलिस ने आरोपियों के मोबाइल तक बरामद नहीं किये। ऐसे में उन्हें सबूत मिटाने का मौका मिल गया है। इस ज्ञापन में मृतका की मौत से पहले उसके साथ बलात्कार की आशंका भी जताई गई है। कहा, इस संबंध में भी शिकायत की थी लेकिन पुलिस ने कहा, अभी तक उसकी जांच रिपोर्ट नहीं आई है। कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन: 115 दिन में गिरफ्तारी नहीं होने पर रोष, मोबाइल की एफएसएल रिपोर्ट नहीं आई, सुसाइड नोट के टुकड़ों पर सवाल प्रदर्शनकारियों में ये रहे शामिल :  जिला प्रशासन एंव पुलिस प्रशासन से मिले प्रतिनिधिमंडल में मृतका के पिता नत्थू खां के साथ एडवोकेट जावेद कल्लर, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष उस्मान गनी खलीफा, कांग्रेस नेता शब्बीर अहमद, पूर्व पार्षद जावेद खान, सलमान पंवार, माशूक अहमद, पार्षद आजम अली, कांग्रेस महासचिव फ़िरोज भाटी, जामसर सरपंच इमरान शाह, फरमान कोहरी, पार्षद मुजाहिद हुसेन कुरेशी, पार्षद अब्दुल सत्तार कोहरी, पार्षद ताहिर हसन क़ादरी, एजाज पठान, रहमत अली, यूथ कांग्रेस अध्यक्ष लक्की खान, हसन डीडवाना, सुहैल खान, इस्लाम भाटी, मौसिम भुट्टो, हुसेन डार, मजीद भुट्टो, वाजिद शेख, शाहरुख कल्लर, हसरत कोहरी, महमूद खान के अलावा सैकड़ो युवा भी शामिल रहे।