- आयुक्त मयंक मनीष के निर्देश : नालों पर पहुंची निगम की टीमें
- कई नालों से सिल्ट-ऊपरी कचरा निकानले का काम शुरू
- निगम ने मरम्मत वाले, सफाई कराने वाले नालों को सूचीबद्ध करना शुरू किया
विडियो देखने के लिए यहाँ क्लिक करें 👇👇:
RNE में जिन जाम नालों की ग्राउंड रिपोर्ट लगाई उनमें एक ये नाला भी है। यहाँ सामाजिक कार्यकर्ता युवराज व्यास, वार्ड नंबर 52 के जमीदार शिवचंद मौके पर पहुंचे। सफाई शुरू की। ऐसे ही बाकी नालों पर भी पहुंच रही मशीनें। RNE Bikaner. कल ' रुद्रा न्यूज एक्सप्रेस ( RNE ) ' ने मानसून के आने से पहले जन हानि से बचाव के लिए नालों की मरम्मत व सफाई करने का सवाल प्रमुखता से अपनी खबर ' आग लगते ही कुआं क्यों खोदता है निगम, नालों को लेकर सजगता क्यों नहीं ' में उठाया था। उस खबर में शहर के सभी प्रमुख नालों के अटे होने की फोटो स्टोरी प्रकाशित की थी। पिछले मानसून में उत्पन्न समस्याओं का वीडियो जारी किया था।

इन सबके बाद नगर निगम प्रशासन हरकत में आया। कई ठोस निर्णय किये जिनको RNE ने सवाल के रूप में अपनी खबर में उठाया था। मानसून से पूर्व निगम क्षेत्र में स्थित बड़े नालों का डिसिल्टिंग और मरम्मत का कार्य होगा। नगर निगम कुछ नालों का कार्य संवेदक फर्म से और कुछ अपने संशाधनों से करेगा। इतना ही नहीं नालों में ऊपरी कचरा, पोलिथीन, सिल्ट निकालने का काम शुरू भी हुआ है। कई जगह मशीन और निगम के कर्मचारी पहुंचे हैं।

निगम आयुक्त मयंक मनीष के अनुसार संवेदक फर्म के माध्यम से करवाए जाने वाले कार्यों को लेकर निविदा प्रक्रिया जल्द जारी की जायेगी। वहीं निगम स्तर पर जिन नालों की डिसिल्टिंग और मरम्मत का कार्य होना है, उनको सूचीबद्ध करवाया जा रहा है।

निगम के कनिष्ठ अभियंताओं से शहर के सभी बड़े नालों का सर्वे करवाया गया है। बताया जा रहा है कि शहर में स्थित एक दर्जन से अधिक बड़े नालों का डिसिल्टिंग और मरम्मत का कार्य होगा।
आभार नगर निगम का : RNE जन हित मे समस्या को भांप नगर निगम व उसके आयुक्त मयंक मनीष ने जो ठोस निर्णय लिए, वे उनकी संवेदनशीलता के परिचायक हैं। जनता की तरफ से हार्दिक आभार -- संपादक, रुद्रा न्यूज एक्सप्रेस ( RNE)।
RNE खबर का असर 👇👇: https://rudranewsexpress.in/why-does-the-corporation-dig-wells-only-when-there-is-a-fire-why-is-there-no-vigilance-regarding-drains/
