Skip to main content

Bikaner: नेशनल कॅरिअर काउंसलर डाॅ. चन्द्रशेखर श्रीमाली तीसरी बार ‘काउन्सेलर कौंसिल ऑफ इंडिया‘ के राजस्थान चैप्टर प्रभारी

RNE Network

नेशनल कॅरिअर काउंसलर डाॅ. चन्द्रशेखर श्रीमाली को तीसरे वर्ष पुनः ’काउन्सेलर कौंसिल ऑफ इंडिया’ (सीसीआई) के राजस्थान चैप्टर का अध्यक्ष (प्रेसीडेंट) नियुक्त किया गया है। सीसीआई के सचिव दिवाकर सिंह सिकरवार ने नियुक्ति पत्र जारी करते हुए बताया कि डाॅ. श्रीमाली सीसीआई के राजस्थान चैप्टर प्रभारी का कार्य करते हुए सीसीआई के नये सदस्यों बनाने, सीसीआई के नियमित कार्यो के साथ काउंसलर प्रशिक्षण का कार्य करेंगें।

सीसीआई भारत वर्ष में कार्यरत कॅरिअर एवं अन्य सामाजिक तथा भावनात्मक कॉउंसिलिंग प्रदान करने वाले काउंसलर का भारतीय संगठन है जो काउंसलरों को राष्ट्रीय स्तर पर प्रशिक्षण में दक्षता प्रदान कर विभिन्न संस्थानों में काउंसलर पद पर नियुक्ति में सहायता प्रदान करता है। सीसीआई ने अभी हाल ही में अमेरिकन साइकोलॉजिकल एसोसियन के साथ भारत में मेंटल हैल्थ अवर्यनेस के लिए एमओयू किया है, तथा 70 देशो से अधिक मनोवैज्ञानिक संगठनों के साथ मिलकर सीसीआई पूरे भारत में मनोवैज्ञानिक एवं कॅरिअर काउंसलरों को एक मंच पर कार्य करने का अवसर प्रदान करता है।