
Bikaner : अजमेर दरगाह में जियारत कर बाहर निकलने पर पुलिस ने युवक-युवती को दबोचा
- युवक-युवती दोनों अलग-अलग समुदाय से संबंधित
RNE, BIKANER.
बीकानेर के भीनासर में 16 वर्षीय नाबालिग युवती को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का मामला सामने आया है। मामला बीते सोमवार का बताया जा रहा है जहां भीनासर निवासी महिला ने गंगाशहर थाने में मामला दर्ज सोमवार को उसका पड़ोसी फरियाद खां उसकी नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगा ले गया है। जानकारी के अनुसार युवक-युवती दोनों अलग-अलग धर्म समुदाय से संबंध रखते है जिससे तनाव और बढ़ गया। पुलिस ने भी मामले को गंभीरता से लेते हुए अपनी चौकसी बढ़ा दी।
अजमेर दरगाह के बाहर दोनों को किया दस्तयाब :
पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए दोनों को ट्रैक करने पर जानकारी मिली की आरोपी फरियाद लड़की को अजमेर दरगाह जियारत के लिए ले जाएगा। इस बात की जानकारी मिलते ही पुलिस मंगलवार को सुबह अजमेर पहुंच गई और अजमेर दरगाह में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो आरोपी कैमरे में कैद पाया गया। कैमरे से जानकारी पुलिस और अलर्ट मोड में आ गई और आरोपी को दरगाह से बाहर निकलते ही दबोच लिया।
आरोपी गिरफ्त में, युवती को भेजा नारी निकेतन
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद उसे बुधवार को न्यायालय में किया गया और युवती को नारी निकेतन भेज दिया गया जहां उसका मेडिकल मुआयना करवाया जाएगा। गौरतलब है युवक-युवती अलग-अलग समुदाय के होने के कारण तनाव अधिक बढ़ गया।
इन पुलिस कर्मियों की रही गिरफ्तारी में अहम भूमिका :
गंगाशहर सीओ पार्थ शर्मा के नेतृत्व में गठित टीम में एएसआई किसनाराम बिश्नोई, हेड कांस्टेबल मांगीलाल, कांस्टेबल रामनेरी, रघुवीर, और सीताराम सम्मिलित थे जिन्होंने आरोपी को गिरफ्तार करने में अहम भूमिका निभाई।