Bikaner News : 10 वीं की स्टूडेंट को लिफ्ट देने के बहाने लेजाकर किया था गैंगरेप
Feb 16, 2024, 21:39 IST
- Shridungargadh : पुलिस को चकमा दे रहे थे तीनों आरोपी
- मोबाइल लोकेशन से ट्रेस हुए गैंगरेप के आरोपी
कई संभावित ठिकानों पर दबिश देने के बावजूद भी आरोपी पुलिस के हाथ नहीं लगे । साइबर सेल के सहयोग से आरोपियों की लोकेशन ट्रेस कर पुलिस ने आज तीनों को दबोच लिया। पकड़े गए तीनो दुराचारी श्रीडूंगरगढ़ कस्बे के जैतासर गांव के निवासी हैं।
पकड़े गए आरोपियों में देवकरण पुत्र तोलगिरी जाति गुंसाई उम्र 19 साल,अमरगिरी पुत्र मालगर जाति गुंसाई उम्र 24 साल, घनश्याम गुंसाई पुत्र सांवरगर जाति गोस्वामी उम्र 18 साल निवासी पीएस श्रीडूंगरगढ शामिल है।
मामला यह है : घटना श्रीडूंगरगढ़ के एक गांव की है। यहां 10वीं में पढ़ने वाली बालिका घर लौट रही थी। रास्ते में मिले परिचित ने घर छोड़ने की बात कहते हुए बाइक पर बिठा लिया।घर की बजाय दूसरी जगह ले गया जहां पहले से दो युवक मौजूद थे। तीनों ने उसके साथ गैंगरेप किया।
आरोप है कि वीडियो भी बनाया। किसी को बताने पर वीडियो वायरल करने, जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद बालिका को गांव में छोड़ दिया। पुलिस ने विभिन्न धाराओं के साथ पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज किया है।

