
Bikaner : Mukam से लौट रहे नोखा उप प्रधान प्रतिनिधि सोहनलाल बिश्नोई का सड़क हादसे में निधन, दो घायल
- कैम्पर गाड़ी की बोलेरो से जबरदस्त भिड़ंत, सोहन लाल बिश्नोई की मौके पर मौत
RNE Nokha-Bikaner.
बिशनोई समाज के सबसे बड़े तीर्थस्थल मुक्तिधाम मुकाम से लौट रहे नोखा पंचायत समिति प्रधान के प्रीतिनिधि एवं राजनीतिक-सामाजिक कार्यकर्ता सोहनलाल बिश्नोई का सड़क हादसे में निधन हो गया। इसके साथ ही दो अन्य घायल भी हुए हैं।
बताया जाता है कि सोहन लाल बिश्नोई मुकाम से कैम्पर गाड़ी में सवार होकर नोखा आ रहे थे। मुकाम से निकलते ही बोलेरो ओर कैम्पर में टक्कर हो गई। हादसे में जगदीश बिश्नोई और एक अन्य हुआ घायल हो गया।
समाज में शोक :
सोहनलाल बिश्नोई समाज के तीर्थस्थल मुकाम से पिछले काफी सालों से जुड़े हुए थे। वर्तमान में उप प्रधान प्रतिनिधि थे। हादसे में उनके निधन की सूचना मिलते ही बिश्नोई समाज में शोक छा गया। उनका शव
नोखा जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। बड़ी तादाद में लोग हॉस्पिटल पहुँच रहे हैं।