Skip to main content

Bikaner : राज्यश्री-सिद्धी संपति विवाद में MLA सिद्धी सहित 04 को नोटिस

  • कमिश्नर को पैलेस में आने से रोका था

RNE Bikaner.

बीकानेर राजपरिवार के बुआ-भतीजी संपति विवाद में भतीजी बीकानेर पूर्व की विधायक सिद्धी कुमारी की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। सिद्धी सहित 04 को कोर्ट की अवमानना के मामले में नोटिस दिया गया है। विधायक सिद्धि सहित 4 लोगों को जिला एवं सेशन काेर्ट का अवमानना का नोटिस मिला है।

मामला यह है :

दरअसल कोर्ट ने पूर्व महाराजा करणी सिंह की वसीयत से प्राप्त संपत्तियों की लिस्ट तैयार कर पेश करने का आदेश दिया था। इसके लिए त्रिलोचन शर्मा को मौका कमिश्नर नियुक्त किया था।

कमिश्नर लालगढ़ पैलेस स्थित शिव विलास पहुंचे तो गार्ड ने अंदर जाने से रोक दिया। मौका कमिश्नर ने कोर्ट में यही रिपोर्ट पेश की। ऐसे में कोर्ट ने फिर आदेश जारी कर पुलिस सहयोग से पैलेस के अंदर जाकर संपत्तियों की लिस्ट तैयार करने का आदेश दिया।

दोबारा आदेश पर भी पूरे कमरे नहीं खोले :

दोबारा आदेश और पुलिस संरक्षण के बाद कमिश्नर को शिव विलास के अंदर तक तो जाने दिया गया, लेकिन सभी कमरों को नहीं खोला गया। इससे पूरी संपत्तियों की लिस्ट तैयार नहीं हो सकी। मौका कमिश्नर ने जितने कमरे खोले गए, उनकी रिपोर्ट कोर्ट के सामने पेश की।