Skip to main content

Bikaner : अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर नर्मदा देवी के घर सम्मान करने पहुंचे अधिकारी

RNE Bikaner.

अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर राजस्थान निर्वाचन आयोग द्वारा 103 वर्षीय नर्मदा देवी का सम्मान , ताराचंद मीणा आरएएस अधिकारी द्वारा उनके निवास पर किया गया । यह सम्मान- पत्र राजस्थान मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन आईएएस जयपुर द्वारा किया गया।

नर्मदा देवी ने आजादी के बाद अब तक हुए प्रत्येक चुनाव में पूरे उत्साह से मतदान किया। भारत विभाजन की विभीषिका के मंजर अब भी उनकी आंखों के आगे घूमते हैं। इसी तरह पुराने चुनावी माहौल और आज के हालत की भी वे सटीक तुलना करती है।

यादें जो रह-रहकर जेहन में घूमती हैं : 

उम्र में शतक का आंकड़ा पार कर चुकी श्री मती नर्मदा देवी को याद आता है , 1947 का वक्त। ससुर छुट्टन लाल शर्मा रेवाड़ी में रेलवे में गुड्स अधिकारी थे। बँटवारा की आग धधक उठी थी ।

लोगों ने रेलवे क्वाटर और रेलवे स्टेशन को घेर लिया था। ससुर ने माल गाड़ी के डिब्बे में छिपकर जान बचाई थी और मैं घण्टो तक घुसलखाने में बंद रही । 

वे कहती हैं, पहले चुनाव से मैने वोट देना शुरू किया। पहले नेताओं के मीटिंग में मुद्दे होंते थे परन्तु अब एक दूसरे की टांग – खिंचाई हो रही है । चुनावी माहौल की पुरानी यादों में खोते हुए, नर्मदा देवी ने कहा 60-70 के दस्तक में हुए चुनावी माहौल का नज़ारा ही कुछ और था । पक्ष -विपक्ष में होने के बाद भी लोगों मे घनिष्ठता की कमी नही थी । गीत – कविताओं से चुनावी माहौल बनता था , अब चुनावी माहौल ही , बदल गया है ।

घर मे हुए सम्मान समारोह के समय पर उनके पुत्र श्री रामावतार शर्मा , डॉ. अल्पना शर्मा, सुमन शर्मा , ई . गौरांग शर्मा , श्वेतांग शर्मा व आदि परिवार के सभी सदस्य उपस्थित थे ।