Skip to main content

बीकानेर: सैनजी महाराज की जयंती पर आनंद-राहुल का ‘सैन प्रभु की सेवा करूं..’ गीत गूंज रहा है

RNE Bikaner.

देशभर में आज सैनजी महाराज की जयंती धूमधाम से मनाई जा रही है। सैन मंदिरों में पूजा-अर्चना के साथ ही विशेष अभिषेक, श्रृंगार, आयोजन हो रहे हैं। बीकानेर में भी सैन मंदिरों से लेकर समाज के घर-घर में जयंती धूमधाम से मनाई जा रही है। कहीं शोभायात्रा के आयेाजन हैं तो कहीं मंदिरों में भजन-जागरण की धूम है।

इस बीच शहर में पहली बार सैनजी महाराज पर केन्द्रित एक गीत वायरल हो रहा है। यह गीत बीकानेर के ही लेखक-गायक आनंद परिसर ने लिखा है। उनके साथ राहुल मारू ने गाया है। ‘सैन प्रभु की सेवा करूं..’ गीत की ऑफिशियल लांचिंग वैद्य नाई मशालची समसुता ट्रस्ट के अध्यक्ष एवं विश्व हिन्दू परिषद के विभाग मंत्री विनोद सैन ने की। विनोद सैन ने कहा, अपने महापुरूषों का स्मरण करना और उनके स्मृति को अक्षुण्ण बनाये रखने के लिए ऐसी गीत रचनाएं करना पीढ़ियों को संस्कारित करने वाला काम है।

इमेज मेनिया प्रोडक्शन के डागा सेठिया चौक कार्यालय में इस गीत का आधिकारिक लांचिंग विनोद सैन ने की। इस मौके पर लेखक गायक आनंद परिहार ने बताया कि इस गीत का संगीत मशहूर तबला वादक गुलाम हुसैन ने दिया है। बीकानेर के ऐतिहासिक स्थलों और सैन मंदिरों मंे इसे फिल्माया गया है। लांचिंग के दौरान अक्षय मारू, राहुल मारू सहित कई मौजूद रहे।