Skip to main content

Bikaner: नव संवत्सर विक्रम संवत 2082 पर नया कुआँ, मैणो का चौक के बच्चों द्वारा तिलक एवं प्रसाद वितरण

RNE Bikaner.

नव संवत्सर विक्रम संवत 2082 (30 मार्च 25 ) के पावन अवसर पर नया कुआँ, मैणो का चौक के बच्चों द्वारा लेडी एल्गिन स्कूल के सामने पुरानी जेल रोड पर लगातार 11वें वर्ष बीकानेर वासियों का पारंपरिक रीति से स्वागत किया जाएगा। इस आयोजन का निर्देशन समाजसेवी *दीपक सिंह दहिया* के नेतृत्व में किया जा रहा है।इस शुभ अवसर पर नगरवासियों को तिलक लगाकर, तुलसी एवं मिश्री आदि का प्रसाद भेंट कर अभिनंदन किया जाएगा। यह आयोजन भारतीय संस्कृति और परंपराओं के संरक्षण व संवर्धन का संदेश देगा, साथ ही समाज में भाईचारे और सद्भाव को मजबूत करेगा।आयोजन समिति ने बीकानेर वासियों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर इस शुभ पहल का हिस्सा बनें और नववर्ष का स्वागत पूरे हर्षोल्लास के साथ करें।