बीकानेर: एसपी कावेन्द्रसिंह से पनवाड़ी बोले, रात को ही लोग पान खाने आते हैं, दुकान खुली रखने की छूट दें
Oct 23, 2024, 11:05 IST
RNE Bikaner. बीकानेर में नये एसपी कावेन्द्रसिंह सागर के ज्वाइन करते ही रात को दुकानें 11 बजे तक हर हाल में बंद करने का नियम सख्ती से लागू होने लगा है। लगातार हो रही आपराधिक वारदातों को देखते हुए पुलिस-प्रशासन ने यह निर्णय लिया था लेकिन इस निर्णय से शहर के पनवाड़ी परेशान हो गए हैं। इतने परेशान कि उन्होंने एकजुट होकर एसपी के सामने गुहार लगाई ‘पान की दुकानों को रात में खुली रखने के लिए कुछ समय की छूट दी जाएं।’
बीकानेर पान मर्चेंट एसोसिएशन के बैनर तले एसपी से मिलेन पहुंचे पान वालों ने तर्क दिया, शहर में पान की लगभग 400 दुकानें हैं। पूरे दिन पान की दुकानें पर ग्राहक कम आते हैं जबकि रात को ही लोग परिवार सहित या अपने काम से फ्री होने के बाद रिलेक्स होकर पान खाने आते हैं। ऐसे में लगभग 150 दुकानदार रात को पान की दुकानें देर तक खुली रखते हैं।
पान विक्रेताओं का कहना है, अब दीपावली का सीजन है। इस दौरान पान खाने के शौकीनों की ग्राहकी रहेगी। ऐसे में रात को कम से कम 12ः30 बजे तक पान की दुकानें खुली रखने की छूट दें। पान मर्चेंट एसोसिएशन के प्रतिनिधियों का कहना है, एसपी ने समय पर पुनर्विचार करने का आश्वासन दिया है।
प्रतिनिधिमंडल में अध्यक्ष उमेश सोलंकी, कोषाध्यक्ष हरिप्रसाद सेवग, सचिव तरूण शर्मा, जेठमल, हेमंत, इकबाल, शम, पीयूष रामदेव, श्रीराम, विष्णु, गिरिराज आदि शामिल रहे।







