
Bikaner : दिल्ली फ्लाइट से आये यात्रियों को रेलमंत्री रवनीत के कारण घर जाने के लिए घंटों इंतजार करना पड़ा
- Rail Minister Ravneet Singh Bittu, Bikaner Tour
RNE Bikaner.
शुक्रवार को कुछ घंटों के लिए बीकानेर आये रेलमंत्री रवनीतसिंह की यात्रा से शहर या इस संभाग को क्या मिला यह तो आने वाले वक्त में पता चलेगा लेकिन उनकी अगवानी में पुलिस-प्रशासन इस कदर जुट गया कि शहर अस्त-व्यस्त हो गया। हाइवे पर ट्रैफिक रोक दिया गया। शहर के दूसरे हिस्सों से हाइवे पर आने वाले रास्ते से भी आवाजाही बंद कर दी। नतीजतन घरों से निकले लोग रेलमंत्री का काफिला गुजरने के इंतजार में खड़े रहे। काफिला गुजर जाने के बाद जब सारे रास्ते एक साथ खोले गये तो एकबारगी हालात बुरे हो गये। लोग जाम में फंस गये।मामला यह है:
दरअसल रेलवे और खाद्य प्रसंस्करण उद्योग राज्य मंत्री रवनीतसिंह बिट्टू शनिवार को संक्षित दौरे पर बीकानेर आये। दिल्ली से बीकानेर आने वाली इंडिगो फ्लाइट बीकानेर लैंड करने से पहले ही बीकानेर-जैसलमेर हाइवे को रोक दिया गया। फ्लाइट का आये दूसरे यात्रियों को लेने जो गाड़ियां एयरपोर्ट पर जा रही थी उन्हें भी आने नहीं जाने दिया गया और कावनी तिराहे पर एक ओर गाड़ियां रुकवा दी। एयरपोर्ट से लेकर नेशनल हाइवे होते हुए गंगाहशर तक जगह-जगह भारी पुलिस बल तैनात किया गया। जिस रास्ते से बिट्टू की गाड़ी गुजरनी थी वहां बाकी ट्रैफिक रोक दिया गया। ऐसे में पूगल फांटा, कोठारी हॉस्पिटल, तीर्थंभ मोड़ सहित जगह लोगों को रोक दिया गया। हैरानी की बात यह है कि फ्लाइट लैंड होने के लगभग पौन घंटे बाद बिट्टू एयरपोर्ट से बाहर निकले। इस दौरान एयरपोर्ट परिसर में अधिकारियों से बातचीत की। भाजपा नेताओं ने स्वागत-सत्कार किया। इसके बाद जब उनका काफिला गुजर गया तब इस रास्ते पर आम लोगों की आवाजाही शुरू हुई।कौन है रवनीतसिंह बिट्टू:
दरअसल एक साल पहले तक रवनीतसिंह बिट्टू की गिनती पंजाब में काँग्रेस के बड़े नेताओं में होती थी। वे पूर्व मुख्यमंत्री स्व.बेअंतसिंह के पौते हैं। उनके दादा को आतंकियों ने मार दिया था। वे लुधियाना लोकसभा सीट से काँग्रेस के टिकट पर वर्ष 2009, 2014 और 2019 में चुनाव लड़े और जीते।
भाजपा में आये, हारे, तब भी मंत्री बने:
वर्ष 2024 लोकसभा चुनाव से ठीक पहले बिट्टू कांग्रेस छोड़ भाजपा में आये। भाजपा ने उन्हें पटियाला लोकसभा सीट से चुनाव मैदान में उतारा लेकिन वे चुनाव हार गये। इस हार के बावजूद बिट्टू को मोदी मंत्रिमंडल में रेल, खाद्य प्रसंस्करण, उद्योग राज्यमंत्री बनाया गया। चूंकि मंत्री बनाने के बाद सांसद बनाना जरूरी थी ऐसे में राजस्थान से राज्यसभा उपचुनाव मंे बिट्टू उतारा और राजस्थान से राज्यसभा सांसद बनाकर भेजा।इतनी सुरक्षा क्यों:
आमतौर पर केन्द्र के राज्यमंत्रियों और यहां तक कैबिनेट मंत्रियों के दौरे के वक्त भी इतनी कड़ी सुरक्षा नहीं की जाती। ऐसे में बिट्टू के लिये ऐसे इंतजाम करने की वजह है उनको दी गई जेड श्रेणी की सुरक्षा। दरअसल उन्हें लगातार आतंकी धमकियां मिलती रही हैं। ऐसे में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था दी गई है।