Bikaner : नगरसेठ लक्ष्मीनाथजी को अर्पित पौष बड़ा प्रसाद भक्तों में वितरित
- महाकुंभ में लगाए जा रहे “सनातन सेवा शिविर” का रवानगी उत्सव व पौष-बड़ा महोत्सव
RNE Bikaner.
बीकानेर के नगरसेठ लक्ष्मीनाथजी मंदिर में सोमवार को महाकुंभ 2025 प्रयागराज में लगने वाले सनातन सेवा शिविर का रवानगी उत्सव व पौष बड़ा महोत्सव आयोजित हुआ। इस मौके पर नगर सेठ लक्ष्मीनाथ जी को सवा मण पाँच मिष्ठान के साथ बड़ा का भोग अर्पित कर विशेष पूजन आरती हुई। इसके साथ ही प्रसाद का वितरण भक्तजनों में किया गया।
बजते ढ़ोल-नगाड़ों के बीच सजे थालों में पहुंचा भोग :
दरअसल सोमवार सुबह लगभग 10 बजे गढ़ गणेशजी के मंदिर से सजे थाल में पुष्प मालाओं, सवा मण पाँच मिष्ठान, बड़ा आदि का भोग ढोल नगाड़ों के साथ पूजन अनुष्ठान के साधक पंडित योगेंद्र कुमार दाधीच की मंगल उपस्थिति में रवाना हुआ।
नगर सेठ लक्ष्मीनाथ जी के मंदिर में सभी थाल मुख्य पुजारी शंकर सेवग, शुभम सेवग, बुलाकी सेवग, नवरतन सेवग, महेश सेवग आदि पुजारीगण को सुपुर्द हुआ। विशेष पूजन कीर्तन के साथ भोग नगर सेठ को अर्पित होने के साथ ही आरती हुई। सभी उपस्थित भक्तों को सवा लाख मंत्रों से अभिमंत्रित माँ सरस्वती की तस्वीर के साथ प्रसादी वितरित हुई।
इस अवसर पर किशन लाल ओझा, राजेन्द्र आचार्य, सौरभ स्वामी, प्रकाश ओझा, राजेश दाधीच, संपत दाधीच, इन्द्र सिंह राठौड़, नरेन्द्र गहलोत, भवानी जोशी, लालजी व्यास, नवल कल्ला, के के कल्ला, अशोक सोनी, प्रवीण दाधीच आदि उपस्थित रहे।
सनातन सेवा शिविर में 108 मंदिरों की ध्वजाएं फहराएंगी :
पंडित योगेंद्र कुमार दाधीच ने बताया कि महाकुंभ 2025 प्रयागराज में सनातन सेवा शिविर राजस्थान प्रदेशवासियों के साथ देश भर से आने वाले सनातन भक्तों की आवास, भोजन, आध्यात्मिक अनुष्ठानों के साथ निस्वार्थ भाव से पूरे महाकुंभ समय तक सेवाएं देगा। शिविर 12 जनवरी से 27 फरवरी तक लगेगा। व्यवस्था व सुविधा के लिए पूर्व पंजीकरण जारी है। परिचय व प्रवेश कार्ड जारी किए जा रहे हैं।