बीकानेर: पानी की टंकी से कूदे शख्स को पीबीएम लाये, आईसीयू में वेंटीलेटर पर!
RNE, Bikaner-Sriganganagar.
अपनी मांगों को लेकर आये दिन पानी की टंकी पर चढ़ने और आश्वासन मिलने पर उतर आने की घटनाएं तो आए दिन होती है लेकिन एक शख्स पानी की टंकी पर चढ़कर कूद गया। बिजली के तारों में उलझा और जमीन पर आ गिरा।
गंभीर हालत में उसे बीकानेर के पीबीएम हॉस्पिटल लाया गया है। यहां आईसीयू में वेंटीलेटर पर रखा गया है। हैरानी की बात यह है कि अब तक यह पुख्ता जानकारी नहीं है कि शख्स पानी की टंकी से कूदा क्यो? मोटे तौर पर यह माना जा रहा है कि काम-धंधा छूट जाने के कारण परिवार पालना मुश्किल हो रहा था। ऐसे में पानी की टंकी पर चढ़कर कूद गया।
घटना यह है: (यहाँ क्लिक करे👇👇👇 )
दरअसल यह घटना बीकानेर संभाग के श्रीगंगानगर की है। श्रीगंगानगर के डी-ब्लॉक में वकीलों की गली स्थित पानी की टंकी पर अचानक एक युवक चढ़ गया। कोई कुछ समझता, पुलिस को सूचना देता या रोक पाता तब तक वह टंकी की रैलिंग पर चढ़ गया और कूद गया। जमीन पर गिरने से पहले वह बिजली के तारों में उलझा और सड़क पर आ गिरा। श्रीगंगानगर से उसे बीकानेर के पीबीएम हॉस्पिटल रैफर किया गया। यहां पीबीएम में गंभीर हालत में आईसीयू में भर्ती किया गया है। वेंटीलेटर पर रखा गया है। डॉक्टर्स का कहना है, उसके सिर, रीढ़ की हड्डी सहित शरीर के कई हिस्सों में चोटें आई हैं।
अब हुई पहचान:
दरअसल शख्स के टंकी से कूदने और श्रीगंगानगर के हॉस्पिटल ले जाने तक उसकी पहचान नहीं हो पाई थी। देर रात उसकी पहचान इंद्रा कॉलोनी निवासी प्रेम कुमार के रूप मेंहुई। बताया जाता है कि वह मुंबई में काम करने गया था। वहां काम-धंधा छूट गया तो श्रीगंगानगर लौट आया। काम नहीं होने से परेशान था और इसी परेशानी की हालत में जान देने के लिए पानी की टंकी से कूद गया।