Bikaner PBM Hospital : तख्तियां थाम कांग्रेस नेता पीबीएम में घुसे, पुलिस ने रोका तो धक्कामुक्की
- अध्यक्ष बिशनाराम सियाग, पूर्व महापौर मकसूद अहमद, डॉ.तनवीर मालावत, प्रहलाद मार्शल ने पीबीएम सुपरिटेंडेंट को चेतावनी दी
RNE Bikaner.
पीबीएम हॉस्पिटल में बदइंतजामी के लगातार लग रहे आरोपों के बीच सोमवार को बीकानेर देहात कांग्रेस अध्यक्ष बिशनाराम सियाग की अगुवाई में कांग्रेस नेताओं ने पीबीएम हॉस्पिटल में प्रदर्शन किया और सुपरिटेंडेंट का घेराव किया।
इस दौरान सुरक्षाकर्मियों-पुलिसकर्मियों के साथ धक्का-मुक्की भी हुई। अधीक्षक के कमरे में भी गहमा-गहमी हुई। कांग्रेस नेताओं ने अव्यवस्थाओं से जुड़ा ज्ञापन देने के साथ ही 10 दिन में हालत सुधारने को कहा । ऐसा नहीं होने पर बड़ा आंदोलन करने की चेतावनी दी।
कांग्रेस ने ये मुद्दे उठाये :
जिला संगठन महासचिव मार्शल प्रहलाद सिंह ने बताया कि देहात अध्यक्ष बिशनाराम सियाग ने वार्ता के दौरान अस्पताल परिसर में बिगड़ी हुई सफाई व्यवस्था, बन्द पड़े सीसीटीवी कैमरों को चालू करवाने, चिकित्सकों की उपलब्धता सुनिश्चित करने, समय पर मरीजों की जांच, जनआधारकी विसंगतियों व अनिवार्यता समाप्त करने, पार्किंग व्यवस्था में सुधार, वाहनों की चोरी की बढ़ती हुई घटनाओं को रोकने,संविदा कर्मियों और सुरक्षा कर्मचारियों की संविदा शर्तों के अनुसार पर्याप्त संख्या की जांच व उनके शोषण को रोकने इत्यादि सम्बन्धित मांगपत्र अधीक्षक को सौंपा।
इस अवसर पर अधीक्षक से वार्ता में उल्लेखित समस्याओं के साथ साथ आपातकालीन चिकित्सा, ट्रॉमा सेंटर एवं अन्य महत्वपूर्ण विभागों में मरीजों को समय सुगम चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने की दिशा में गम्भीरतापूर्वक कार्य करने की मांग की।उन्होंने पूर्ववर्ती सरकार द्वारा आमजन हित मे जारी सभी चिकित्सा सुविधा तथा सम्बन्धित योजनाओं को जारी रखने की मांग की तथा उम्मीद जताई कि पीबीएम अस्पताल की छवि को समग्र रूप से सुधारा जाएगा।
मार्शल ने बताया कि इस अवसर पर यूथ कांग्रेस अध्यक्ष भँवरलाल कुकणा, प्रवक्ता पूनमचन्द भाम्भू व श्रीकृष्ण गोदारा पूर्व चेयरमैन हाजी मकसूद अहमद,अरविंद मिड्डा, हरीराम बाना, सुषमा बारूपाल,डॉ.तनवीर मालावत, राजपाल कुल्हरी, भागीरथ गोदारा, ब्लॉक अध्यक्ष आनंद सिंह सोढा, नीरू चौधरी, निरमा मेघवाल, दिलीप कुमार,ओमप्रकाश मेघवाल ,अर्जुन राम कूकणा, धर्मचंद चौधरी, गुमाना राम जाखड़,सरदार अमरीक सिंह,शिवराज गोदारा, केदारमल कठातला, फिरोज भाटी, मूलाराम मेघवाल आदि कांग्रेसजन मौजूद रहे।