Movie prime

The Sabarmati Report देखने बीकानेर के सिने मैजिक में उमड़े बीकानेरवासी, रांका ने चलाया फ्री शो

 
RNE Bikaner. भाजपा नेता महावीर रांका द्वारा सिने मैजिक में 'द साबरमती रिपोर्ट' शो सैकड़ों दर्शकों को नि:शुल्क दिखाया गया। पूर्व यूआईटी चैयरमेन महावीर रांका ने बताया कि सच सामने आए और झूठी जानकारी से लोग गुमराह न हो इसी उद्देश्य से बीकानेर में शाम 6:45 वाला शो बुक करके सैकड़ों लोगों को सच्चाई से अवगत करवाया गया। The Sabarmati Report देखने बीकानेर के सिने मैजिक में उमड़े बीकानेरवासी, रांका ने चलाया फ्री शो सीएम भजनलाल शर्मा ने फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' को टैक्स फ्री किया है। सीएम ने एक्स पोस्ट में कहा था कि यह फिल्म इतिहास के उस भयावह काल-खंड को दर्शाती है, जिसे कुछ स्वार्थी तत्वों ने अपने स्वार्थों की पूर्ति के लिए विकृत (तोड़ मरोड़ कर पेश) करने का गलत प्रयास किया। The Sabarmati Report देखने बीकानेर के सिने मैजिक में उमड़े बीकानेरवासी, रांका ने चलाया फ्री शो यह फिल्म न केवल तत्कालीन व्यवस्था की वास्तविकता को प्रभावशाली रूप से उजागर करती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी फिल्म साबरमती रिपोर्ट की तारीफ की थी। The Sabarmati Report देखने बीकानेर के सिने मैजिक में उमड़े बीकानेरवासी, रांका ने चलाया फ्री शो पवन महनोत ने बताया कि शो के दौरान नरपतसिंह भाटी, विशाल चौपड़ा, रमेश भाटी, शंभु गहलोत, मंडल अध्यक्ष अजय खत्री, शक्ति सिंह, नरेन्द्र चंचल एवं प्रणव भोजक आदि उपस्थित रहे। The Sabarmati Report देखने बीकानेर के सिने मैजिक में उमड़े बीकानेरवासी, रांका ने चलाया फ्री शो The Sabarmati Report देखने बीकानेर के सिने मैजिक में उमड़े बीकानेरवासी, रांका ने चलाया फ्री शो The Sabarmati Report देखने बीकानेर के सिने मैजिक में उमड़े बीकानेरवासी, रांका ने चलाया फ्री शो The Sabarmati Report देखने बीकानेर के सिने मैजिक में उमड़े बीकानेरवासी, रांका ने चलाया फ्री शो