Bikaner Police : 12 आबकारी, 15 जुआ, 04 एनडीपीएस, 01 कार्यवाही आर्म्स एक्ट में
- बीकानेर पुलिस का एरिया डोमिनेशन अभियान जारी
- 27 हिस्ट्रीशीटर के खिलाफ कार्रवाई, 40 टन अवैध खनिज जब्त
- 40 गिरफ्तारी व 10 स्थायी वारंटी गिरफ्तार
- गजनेर में 40 टन अवैध खनिज से भरा एक ट्रक जब्त
RNE Bikaner.
बीकानेर पुलिस ने रविवार को एक बार अपराध और अपराधियों के खिलाफ धरपकड़ की बड़ी कार्रवाई “एरिया डोमिनेंस” को अंजाम दिया। अलसुबह शुरू हुई इस कार्रवाई में 413 पुलिस अधिकारियों-कर्मियों की 92 टीमें बनाकर एक साथ जगह-जगह छापे मारे। इस दौरान 27 हिस्ट्रीशीटर के खिलाफ कार्रवाई हुई। 40 टन अवैध खनिज जब्त किया और 40 गिरफ्तारी व 10 स्थायी वारंटी गिरफ्तार किए।
जानिए क्या और कैसी कार्रवाई :
दरअसल महानिरीक्षक पुलिस बीकानेर रेन्ज, बीकानेर ओमप्रकाश आईपीएस तथा जिला पुलिस अधीक्षक बीकानेर कावेन्द्र सिंह सागर आई.पी.एस. के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर ) बीकानेर दीपक शर्मा आर.पी.एस. तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) बीकानेर डॉ. प्यांरेलाल शिवराण आर.पी.एस. के देखरेख में पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया गया।
एक दिवसीय विशेष अभियान “एरिया डॉमिनेशन” के तहत समस्त थाना स्तर पर 92 टीमें गठित कर कुल 413 पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा एकसाथ अलसुबह दबिशें दी गई ।
इन्ही दबिशों के दौरान अभियान के तहत 12 कार्यवाही आबकारी अधिनियम व 15 कार्यवाही जुआ अधिनियम के तहत की गई । अभियान के तहत 04 कार्यवाही एनडीपीएस अधिनियम व 01 कार्यवाही आर्म्स एक्ट के तहत की गई ।
अभियान के तहत 27 एचएस को चेक किया गया । इसके अलावा पूर्व के चोरी/नकबजनी में चालानशुदा, आदतन अपराधी व गिरफ्तारी/स्थाई वारंटों में वांछितों को गिरफ्तार किया गया । अभियान के तहत 40 गिरफ्तारी व 10 स्थायी वारंटी को गिरफ्तार किया गया । अभियान के दौरान पुलिस थाना गजनेर में 40 टन अवैध खनिज से भरा एक ट्रक जब्त किया गया व एक अन्य मामले में एक खेत में अवैध खनन की सूचना मिलने पर अज्ञात के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया गया ।