टॉप 10 में शामिल आरोपी कमल खर्रा को 08 दिन की रिमांड पर लिया
- 6 साल पुराने प्रकरण का दस हजार रुपये का ईनामी आरोपी गिरफ्तार
- 29.775 मीट्रिक टन मस्ट्रड और रिफाइंड तेल की डिलीवरी नहीं दी
- गायब किए गए तेल की कीमत 26,88,683 रुपये थी,
RNE Bikaner.
बीकानेर पुलिस ने लगभग छह साल पुराने एक मामले में वांछित दस हजार रुपये के ईनामी आरोपी को गिरफ्तार किया है। बीछवाल थाना पुलिस की इस कार्रवाई में पकड़े गए आरोपी को 08 दिन के रिमांड पर लिया गया है।
मामला यह है :
अरिहन्त सोल वैक्सि प्रा.ली. बीछवाल के मैनेजर देवीदत्त शर्मा ने 21 जून 2018 को थाना बीछवाल में एक रिपोर्ट दर्ज करवाई। रिपोर्ट में बताया गया कि 25 मई 2018 को राजलक्ष्मी टेंकर सर्विस, जयपुर द्वारा भेजे गए टैंकर में 29.775 मीट्रिक टन मस्ट्रड और रिफाइंड तेल, जिसकी कीमत 26,88,683 रुपये थी, का माल डिलीवरी के लिए भेजा गया था।
टैंकर की डिलीवरी 21 जून 2018 तक उचित स्थान पर नहीं पहुंची और चालक के मोबाइल नंबर पर संपर्क किया गया तो वह स्विच ऑफ था। आरोप है कि वाहन चालक और ट्रांसपोर्टर ने माल की चोरी की है। इस आधार पर धारा 420 और 406 के तहत मामला दर्ज किया गया और तफतीश शुरू की गई।
आरोपी की गिरफ्तारी में जगह-जगह दबिश :
इस मामले में आरोपी कमल खर्रा उर्फ कमलेश, निवासी खर्रो की ढाणी, नांगल कला, थाना गोविन्दगढ, जयपुर ग्रामीण पर दस हजार रुपये का ईनाम था। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए थाना स्तर पर टीमें बनाई गईं और उसकी संभावित जगहों पर तलाश की गई। आरोपी आदतन अपराधी होने के कारण अपनी उपस्थिति छुपा रहा था।
पुलिस ने आरोपी की कॉल डिटेल्स और अन्य सुराग जुटाए, लेकिन वह वाट्सएप कॉल्स का उपयोग करके अपनी गतिविधियों को छुपा रहा था। इस स्थिति में, जिला पुलिस अधीक्षक बीकानेर ने आरोपी को टॉप टेन अपराधियों में शामिल किया और उसके खिलाफ स्थायी गिरफ्तारी वारंट जारी करवाया।
प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार :
हाल ही में, श्री चन्द्र भान उपनिरीक्षक के नेतृत्व में आरोपी को प्रोडेक्शन वारंट के तहत केंद्रीय कारागृह बीकानेर से गिरफ्तार किया गया। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया और आठ दिन की पुलिस अभिरक्षा प्राप्त की गई। गिरफ्तार आरोपी से गहन पूछताछ जारी है। पुलिस ने इस मामले में बरामदगी के प्रयास भी जारी रखे हैं, जिसमें मस्ट्रड रिफाइंड ऑयल शामिल है। प्रकरण की जांच पूरी होने पर अन्य आरोपियों और संपत्ति की स्थिति की रिपोर्ट तैयार की जाएगी।