Bikaner : पुलिस को मिले सुराग, शहर में कई लोगों के पास अवैध हथियार, शुरू होगी धरपकड़
लिव-इन पार्टनर से हैवानियत करने वाला सवाई सिंह, आशीष भाट अवैध पिस्टल सहित गिरफ्तार
- सवाई सिंह व आशीष भाट गिरफ्तार, 02 अवैध पिस्टल और 04 कारतूस बरामद
- सवाई सिंह की है क्रिमिनल हिस्ट्री
- बीकानेर में अभी और अवैध हथियार बरामद होने का अनुमान
- आरोपियों ने 15 सितंबर को एक महिला के साथ की थी मारपीट
- मारपीट में घायल पीड़िता का चल रहा पीबीएम में इलाज
RNE Bikaner.
लिव-इन पार्टनर के साथ हैवानियत की हद तक मारपीट करने वाले दो आरोपियों को बीकानेर पुलिस ने अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है। इनमें से एक सवाईसिंह राजपुरोहित की क्रिमिनल हिस्ट्री भी है जिसे पुलिस खंगाल रही है। इसके साथ ही पकड़े गए आशीष भाट से भी अवैध पिस्टल बरामद हुई है। पुलिस को दोनों से पूछताछ में जो सुराग मिले है उससे अनुमान है कि बीकानेर शहर में कई लोगों के पास अवैध हथियार है। ऐसे में अब इनकी छानबीन शुरू होगी।
इस मामले से पकड़ में आये :
दरअसल 15 सितंबर को एक परिवादीया ने बताया कि सवाईसिह व अन्य ने मेरे साथ मेरे किराये के मकान पर आकर मारपीट की जिससे गंभीर चोटें आई। थाना जेएनवीसी में मामला दर्ज कर सीओ गंगाशहर शालिनी बजाज ने अनुसंधान शुरू किया। एसपी तेजस्वनी गौतम खुद हॉस्पिटल पहुंची और पीड़िता से मिली। इसके साथ ही टीमें गठित की।
इन टीमों ने की कार्रवाई :
इन्हीं टीमों में से एक जेएनवीसी थानाधिकारी सुरेन्द्र पचार पुनि. व डीएसटी प्रभारी के नेतृत्व में बनाई गई। इस टीम के विजयसिह हैडकानि ने सवाईसिंह राजपुरोहित को गिरफ्तार कर 01 पिस्टल मय 04 जिन्दा कारतूस बरामद किये। इसी तरफ दुसरी टीम के सुरेन्द्र कुमार हैडकानि. मय टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए आशीष भाट को गिरफतार कर कब्जा से एक अवैध पिस्टल बरामद की। दोनों से पूछताछ में संकेत मिल रहे हैं कि बीकानेर में काफी मात्रा में अवैध हथियार हो सकते हैं। ऐसे में पुलिस अब बड़ी धरपकड़ की तैयारी कर रही है।
ये हैं गिरफ्तार आरोपी :
01 सवाई सिंह राजपुरोहित पुत्र श्री जगदीश राजपुरोहित उम्र 23 साल निवासी खेतेश्वर मंदिर के पास, खेतेश्वर बस्ती, बीकानेर
02. आशीष पुत्र श्री मदनलाल जाति भाट उम्र 22 साल निवासी गांव हरिपुरा रामदेव मंदिर के पास पुलिस थाना संगरिया जिला हनुमानगढ।
इन टीमों ने कारवाई को अंजाम दिया :
सुरेन्द्र पचार पुनि, मांगीलाल सउनि, विजयसिह हैडकानि, सुरेन्द्र कुमार हैडकानि, रोहिताश भारी हैडकानि, शेरसिह हैडकानि, ईमीचंद कानि, मुकेश कानि, मनराम कानि, रवि कुमार कानि, हरफुल कानि पुलिस थाना जेएनवीसी जिला बीकानेर ।
रामकरण सउनि, दीपक यादव सउनि, महावीर हैडकानि, योगेन्द्र हैडकानि, राजूराम हैडकानि, करणपाल कानि, लखविन्द्र कानि, देवेन्द्र कानि, सूर्यकुमार कानि डीएसटी टीम बीकानेर।