
Bikaner : पुलिस-वकीलों में मारपीट, अधिवक्ताओं ने कार्यबहिष्कार किया, पुलिस जाब्ता तैनात
RNE Bikaner.
बीकानेर के कचहरी परिसर में अधिवक्ता और पुलिसकर्मी के बीच कहासुनी और मारपीट हो गई। विवाद ने इतना तूल पकड़ा कि सुलह के सभी प्रयास विफल हो गये और बड़ी तादाद में अधिवक्ता कार्यबहिष्कार कर नारे लगाते हुए कोर्ट परिसर से आ गये। दूसरी ओर भारी पुलिस जाब्ता तैनात किया गया है।
विडियो देखने के लिए यहाँ क्लिक करें 👇👇:
प्राप्त जानकारी के मुताबिक बीकानेर कोर्ट परिसर में गाड़ी पार्किंग के मुद्दे पर एक पुलिसकर्मी और अधिवक्ता के बीच कहासुनी हो गई। देखते ही देखते बात तू,तू-मैं,मैं तक पहुंच गई और गिरेबान में हाथ डाल थापामुक्की करने के भी आरोप लगे। बात फैलते ही कचहरी परिसर में अधिवक्ता एकत्रित हो गये। दूसरी ओर पुलिसकर्मी के समर्थन में भी कई लोग एकत्रित हुए। एकबारगी मामले में सुलह के प्रयास हुए। कोर्ट परिसर के कैंटीन में मीटिंग हुई लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला।आखिरकार आक्रोशित अधिवक्ता ‘वकील एकता-जिंदाबाद’ नारे लगाते हुए कार्य बहिष्कार कर कोर्ट परिसर से बाहर निकल आये। दूसरी ओर विवाद गहराने और आक्रोश बढ़ने की घटना को देखते हुए कोर्ट परिसर में भारी पुलिस जाब्ता तैनात किया गया है। मामले में अभी तक कोई एफआईआर होने की रिपोर्ट सामने नहीं आई है।