Skip to main content

Bikaner : गाड़ी की जानकारी जुटा पुलिस हैरान, दिल्ली से आ रही पुलिस टीम

सतीश ओझा

RNE Napasar.

बीकानेर जिले में एक होटल के आगे लवारिश गाड़ी मिली है। हैरानी की बात यह है कि गाड़ी पर एक पर्ची लगी है जिसे देख राहगीर हैरान गए और पुलिस को फोन किया। पुलिस टीम भी पर्ची देख चौंक गई। इस पर लिखा है “गाड़ी चोरी की है, कृपया पुलिस को सूचना कर दें।”

कहां, कौनसी गाड़ी, कहां से चुराई, क्या लिखा :

दरअसल घटना बीकानेर के नापासर थाना इलाके की है। यहां जयपुर रोड स्थित ग्रीन गार्डन होटल के पास एक लावारिस गाड़ी मिली। इस स्कॉर्पियो गाड़ी पर लगी पर्ची में लिखा था कि “गाड़ी चोरी की है और दिल्ली पालम में चुराई हुई है।” इसके साथ ही गाड़ी के नंबर भी लिखे थे।

 

दिल्ली में गाड़ी मालिक को फोन किया तो ये घटना आई सामने :

गाड़ी नंबर के आधार नापासर थानाधिकारी जसवीर कुमार ने छान-बिन शुरू कारवाई। गाड़ी नंबर के आधार पर पता चला कि यह स्कॉर्पियो दिल्ली के पालम इलाके में रहने वाले किसी विनय कुमार की है। नंबर तलाश कर विनय कुमार को फोन किया तो पता चला कि उनके घर के आगे से दो दिन पहले गाड़ी चोरी हो गई थी। इसकी रिपोर्ट पालम थाने में लिखवाई गई है। नापासर पुलिस ने पालम थाने फोन किया तो वहां के हैड कांस्टेबल संदीप कुमार ने इस गाड़ी चोरी की रिपोर्ट दर्ज होने की पुष्टि की।

अब क्या होगा :

चूंकि गाड़ी लॉक है और चोरी की है। ऐसे में इसे किसी वारदात में काम लिए जाने की आशंका भी हो सकती है। इसे देखते हुए नापासर पुलिस ने फिलहाल इसका लॉक नहीं खोल है। क्रेन से उठाकर गाड़ी को थाने में रखवाया है। गाड़ी मालिक विनय कुमार और पालम पुलिस थाने का प्रतिनिधि बीकानेर आएगा। इसके बाद ही गाड़ी के संबंध में आगे निर्णय होगा।